Which SIM Card is best in Russia

कौन सा SIM Card Russia में काम करता है?

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

कौन सा SIM Card Russia में काम करता है? (in English )

Hello दोस्तों नमस्कार आज आप इस आर्टिकल पर आये इसका मतलब आप ये जानने का इच्छुक है की Russia में किस Company का SIM Card काम करता है। तो आज आप सही जगह पर आये है ।

सबसे पहले बता दे कुछ SIM Card बिना किसी Condition का काम करता है  करता है।  इसके बारे में आगे बात करेंगे सबसे बात करते है तो बिना किसी शर्त का काम करता है।

Airtel Prepaid  – अगर आप Airtel के उपभोक्ता है तो आप आसानी से Airtel को रूस में बिना किसी शर्त के International Roaming का लाभ उठा सकते है। लेकिन इसके लिए आप बेसिक  प्लान के साथ Active रहना होगा।

जिसके बाद आप को OTP ,SMS मिलता रहेगा और आप SIM Card Active रहेगा। एक बात और आप अपने फ़ोन एक SMS करना पड़ेगा (IRSTART  send to 121 )  इंडिया या इंडिया से बाहर है तब भी आप इसे कर सकते है। फर्क बस इतना पड़ेगा की आप चार्ज लेगा।  लेकिन अगर अभी आप इंडिया में है तो आप को कोई  चार्ज नहीं लेगा। फिर आपका SIM अच्छे से काम करेंगे।  ये काम सभी अन्य County के लिए भी है।

Vodafone Prepaid – अगर आप Vodafone के उपभोक्ता है तो आप आसानी से Vodafone को रूस में बिना किसी शर्त के International Roaming का लाभ उठा सकते है। लेकिन इसके लिए आप बेसिक  प्लान के साथ Active रहना होगा।

इसे भी पढ़े 

DigiLocker के बिना Passport बनवाना हुवा मुश्किल जाने हिंदी में ?

जिसके बाद आप को OTP ,SMS मिलता रहेगा और आप SIM Card Active रहेगा। एक बात और आप अपने फ़ोन एक SMS करना पड़ेगा (ACT IR   send to 199 )  इंडिया या इंडिया से बाहर है तब भी आप इसे कर सकते है। फर्क बस इतना पड़ेगा की आप चार्ज लेगा।  लेकिन अगर अभी आप इंडिया में है तो आप को कोई  चार्ज नहीं लेगा। फिर आपका SIM अच्छे से काम करेंगे।  ये काम सभी अन्य County के लिए भी है।

BSNL Prepaid – अगर आप BSNL के उपभोक्ता है तो इसमें एक condition है। आप को इंडिया से बाहर जाने से पहले अपने SIM Card को नजदीकी BSNL ऑफिस से अपने SIM Card को IMSI SIM Card (International Roaming ) में बदलवान होगा जिसके बाद आप इसे  आसानी से उपयोग कर पाएंगे।

इसमें किसी भी प्रकार का SMS नहीं भेजना है। और इसमें आप अपनी Validity Extend करते रहिये और ये काम करता रहेगा।

JIO Prepaid- अगर आप JIO के उपभोक्ता है तो इसमें आप को सबसे पहले 1000 रूपये का रिचार्ज करना पड़ेगा। फिर ये काम करेगा। ये रिचार्ज आप इंडिया या इंडिया से बाहर दोनों में कही रह कर करा  सकते है।

कौन सा SIM Card कौन से Russian Company का Network पकड़ेगा ?

  1. Airtel – Beeline (Билайн)
  2. Vodafone -MTS (МТС)
  3. BSNL – Beeline (Билайн)
  4. JIO – Tele 2 (Теле2)

कौन -कौन सा फ़ोन Russia में काम करता है ?

तो इसके बारे में आप को बता दे रूस में सभी प्रकार का फ़ोन काम करता है Android, IOS और Keypad वाला फ़ोन भी काम करता है।  India SIM और Russian SIM दोनों का Network पकड़ता है।

Russia में कौन सा SIM खरीदे?

मै अपने अनुभव के आधार पर आप को बता सकता हु हमारे हिसाब से Tele 2 का SIM Card ले सकते है जो सस्ता है और आसानी से उसका उपयोग कर सकते है।  इसमें 300 Ruble में 12 GB data और 200 मिनट मिलता है।  जो 1 महीने Validity के साथ आता है।

ये SIM Card खरीदने के लिए आपके पासपोर्ट होना चाहिए (किसी भी प्रकार का फोटो कॉपी जमा नहीं करना पड़ता है ) Original Passport से  आपका SIM Card मिल जायेगा।

Note – India से जाने से पहले अपने Service Provider से एक बार International रोमिंग  के बारे में बात जरूर कर ले।  International रोमिंग के लिए Postpaid कराने की कोई जरूरत नहीं है।

अगर आप  इंडिया से बाहर है और आपका SIM Card काम नहीं कर रहा जब की आप सभी प्रकिया को फॉलो करते है आप twitter के जरिये उस Company से आप सम्पर्क करे है।  वहा से आप को सहायता मिल जायेगा।  हमारे Twitter Handle को Follow करे।

International Roaming कैसे Active करें

How to Active Roaming Service Digital Tech 365

अन्य किसी सहायता के आप नीचे कमेंट कर सकते है।

 

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

iPad 2nd Generation Pencil

Recent Post

iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max: Features Overview
Apply Credit Card in Russia Without CIBIL Score
अब रूस में ले सकते है Credit Card ,रुसी नागरिक होना ज़रुरी नहीं
Android to iOS file transfer Easy way
Android to iOS file transfer करे चुटकियो में
Secure VPN Download for Free Android , iOS and Windows
Secure VPN Download for Free: Android , iOS and Windows
Computer Shortcut Keywords
Master Computer Shortcut Keywords: Boost Your Productivity
Scroll to Top