Secure VPN Download for Free Android , iOS and Windows

Secure VPN Download for Free: Android , iOS and Windows

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Secure VPN Download for Free: Android , iOS and Windows

 

Secure VPN Download हम सभी जानते है आज के दौर में सिक्योरिटी हमारे लिए कितना जरुरी है। चाहे वो फ़ोन हो या खुद का।  इसके साथ ये भी जरुरी है की मेरे वक्तिगत जानकारी सिक्योर रहे।

तो आज इस आर्टिकल के जरिये आज बात करने वाले है हम अपने फ़ोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को कैसे सेफ रख सकते है।  आप ने हैडिंग देख कर समझ ही गए होंगे की आज बात किस बारे में करने वाले है।

तो हां VPN ही वो है तो आप के डिवाइस को सिक्योर कर सकता है। हर जगह नहीं बस केवल इंटरनेट की दुनिया में। सबसे पहले जानते है VPN क्या होता है ? और  इसके यूज़ करने से क्या लाभ होगा। इसके लिए आप benefits for Using VPN पर क्लिक कर जान सकते है।

 MDkwYg

उपरोक्त के में दी गयी लिंक के जिए आप इसके लाभ को देख सकते है। आगे बात करते है। किस टाइप का VPN हमें उसे करना चाहिए Paid और Free जानकारी के लिए बता दू कुछ ऐसे VPN जो बिल्कुल फ्री और सुरक्षित है।  इसके बारे में आगे बात करेंगे वो कौन सा VPN है।

लेकिन वही आगे और  फ्री में  सुरक्षित VPN के बारे में  बात करे तो वो सुरक्षित तो है लेकिन उसमें सुविधाएं कम मिलता है इसके बारे आगे बात करेंगे।  वही Paid VPN की बात करे तो ये सुरक्षित होते है और उसके सरे फीचर्स का लाभ उठा सकते है।

लेकिन वो कभी कॉस्टली होते है। जिसे आम लोग सायद उसका सब्सक्रिप्शन ना ले पाए।  तो आज हम केवल Free और Secure VPN के बारे में बात करेंगे।

Secure VPN Download Free and Safe VPN

सबसे पहले बात करे Android फ़ोन या Tab की जिस भी VPN का बात करने वाले वो मैँ खुद यूज़ करता हु।  बिना किसी सब्सक्रिप्शन के इसमें किसी भी VPN का प्रमोशन नहीं है।

Android Device

  •  Cloudflare
  • Proton VPN (GitHub)
  •  Private DNS ( not a VPN )

Cloudflare : Cloudflare एक वेब इंफ्रास्ट्रक्चर और वेबसाइट सुरक्षा कंपनी है जो कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) सेवाएं, DDoS शमन, इंटरनेट सुरक्षा और वितरित डोमेन नाम सर्वर सेवाएं प्रदान करती है।

यह आप को Play Store से 1111 से सर्च करके Download कर सकते है  यह से Direct Download करने के लिए Click Here 

Proton VPN (GitHub):  Proton VPN एक सुरक्षित, Open-Source सेवा है जिसे प्रोटॉनमेल के निर्माताओं द्वारा विकसित किया गया है। इसे एन्क्रिप्टेड इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करके और उपयोगकर्ताओं को सेंसरशिप को बायपास करने में सक्षम बनाकर गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Proton VPN की Open-Source प्रकृति, जिसे GitHub पर होस्ट किया गया है, समुदाय द्वारा पारदर्शिता और सुरक्षा ऑडिट की अनुमति देता है।

इसे आप को GitHub के website से APK download करना है इसको download करने यहां Click करे। जानकारी के लिए बता दू आप इसे Play Store से भी Download कर सकते है।  लेकिन वहा से Download करने पर काम नहीं करता है।

लेकिन जब आप  GitHub के website से download करेंगे वो सीधे Play Store पर उपलब्ध App Install दिखेगा। इसका मतलब है वो official है। तो इसमें कोई डरने की बात नहीं है।  यह थोड़ा डाउनलोड करने में आप को समस्या हो सकती है लेकिन मेरा वीडियो देख कर आसानी download कर सकते है।

वीडियो का लिंक इस आर्टिकल के लास्ट में मिल जायेगा।

Private DNS (not a VPN) : Private DNS एक ऐसी सुविधा है जो उपयोगकर्ताओं को अपने डिवाइस को एक विशिष्ट DNS सेवा का उपयोग करने के लिए configure करने की अनुमति देती है, जो बढ़ी हुई सुरक्षा, गोपनीयता और संभावित रूप से तेज़ ब्राउज़िंग प्रदान कर सकती है।

Private DNS का उपयोग करके, इंटरनेट उपयोगकर्ता अपने इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) के default DNS का उपयोग करने से बच सकते हैं, जो सुरक्षित नहीं हो सकता है।

Private DNS DNS-आधारित हमलों को रोकने, दुर्भावनापूर्ण वेबसाइटों को ब्लॉक करने और यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकता है कि ब्राउज़िंग डेटा को अनधिकृत पार्टियों द्वारा ट्रैक या लॉग नहीं किया जाता है।

इसका कोई एप्लीकेशन नहीं है लेकिन मै आप को यहां एक Address देंगे अपने Mobile के Network Setting में VPN Section में Private DNS में दिए Address को Type कर के Save कर देना है।  इसके बाद आपका काम हो जायेगा। Use this Address: family.adguard-dns.com

लेकिन जानकारी के लिए दू जब आप VPN यूज़ करते है वीडियो या वेबसाइट को ब्राउज़िंग के दौरान Ads (विज्ञापन ) दिखता है। लेकिन यहाँ आप को ये भी बताएँगे उसे भी कैसे block करेंगे बिना किसी App के लेकिन इसके लिए आप को मेरा वीडियो देखना होगा वो कैसे  सेटिंग करना है।

iOS Mobile/iPad Device

  •  Cloudflare
  • VPN Proxy Master VPN

इसके बारे में कोई बात नहीं करेंगे क्योंकि  इसके बारे जानकारी ऊपर दी है सब वैसा है VPN Proxy Master केवल एक VPN ही है लेकिन इसको आप तभी यूज़  करे जब Cloudflare न काम कर रहा हो।  अगर काम कर रहा है बढ़िया दूसरा उसे करने को कोई जरूरत नहीं है।

लेकिन यहां के समस्या है जो लोग Russia में है उनको Chat GPT को उपयोग करना है तो बिना VPN काम नहीं करता है क्योंकि Russia में Chat GPT अपनी सुविधा नहीं देता है।  वजह रूस -उक्रेन युद्ध।

इस समस्या से निपटने की भी पूरी तैयारी है। यहां आये है तो आप के  समस्या का समाधान होगा ही बस यहां बने रहे।

Nzk2Yg

Windows/Laptop

  • Cloudflare
  • Proton VPN (GitHub)
  • Bright VPN
  • Open -Source VPN

उपरोक्त VPN में Cloudflare को सबसे पहले उसे करे अगर वो काम नहीं कर रहा तो Proton VPN लेकिन जब आप को India Server का उपयोग करना है तो Bright VPN का उपयोग कर सकते है।

अन्य County के Server का भी उपयोग कर सकते है। लेकिन उन लोगो के विशेष बात कर रहा हु। जो Students या कोई भी Russia में है और उसको इंडिया का सर्वर उपयोग करना तो इसका उपयोग कर सकते है।

ऐसा क्यों बता रहा हु ? इसका बताने का मतलब कुछ वेबसाइट ऐसे होते हो जो केवल India में ओपन कर सकते है उस दिशा  में इसे इस्तेमाल कर सकते है। एक जानकारी और बता हु अगर Russia में Bright VPN उसे करने का सोच रहे है तो सायद नहीं कर पायेगा।

लेकिन यहां आप को बताएँगे कैसे इसका उपयोग करना है।  बस यहां बने रहिये पूरी जानकारी ले और अपने समस्या को Solve करे।  अब इसका (Bright VPN) उपयोग करने के लिए  आगे बता रहे Open -Source VPN  का उपयोग करना पड़ेगा।

Open -Source VPN अपने आप में VPN है लेकिन जब आप को Bright VPN यूज़ करना है उसके पहले आप Open -Source VPN को Connect करे फिर Bright VPN को उसे करे।

यह केवल तभी करना है जब आप Russia में हो। जब Open -Source VPN को connect करके Bright VPN को Connect के बाद आप India Server का उपयोग कर सकते है।  यहां  ना समझ में आये तो वीडियो देख सकते है।

Open -Source VPN : अब आप  बात Open -Source VPN यह कोई एप्लीकेशन नहीं है लेकिन अलग -अलग Country का Serve उसे कर सकते है। इसके अपने Laptop में Setting करना होगा।  जो आप विडियो देख कर  सकते है।

Ads Blocker

  • Mobile – Use Private DNS /Cloudflare
  • iPad -Cloudflare
  • Windows /Laptop – Chrome Extension 

कुछ जरूरी निर्देश :

  • उपरोक्त दी गयी VPN के बारे में जानकरी हमे उपयोग करने के दौरान मिले अनुभव है।
  • Cloudflare और Private DNS को छोड़ कर किसी अन्य Free VPN का उपयोग किसी भी प्रकार के Bank Money Transfer में नहीं  करना है। यह मेरी सलाह है। कितना भी ,Free का हो हम पूरा भरोसा नहीं कर सकते।  लेकिन Cloudflare और Private DNS के साथ कर सकते है।
  • कभी -कभी Private DNS और Cloudflare insecure Website को Access नहीं देता है।  मतलब वो Website नहीं Open होगा।  ऐसा इस लिए होता जब किसी Website पर SSL Install नहीं होता है।  SSL क्या होता है इसके लिए Click करे। आगे बात करते है कैसे पहचाने यह Website Secure नहीं है। किसी website पर SSL Install या website Secure है इसके आप को Website के URL में https//: लगा है इसका मतलब या वेबसाइट Secure है और इस वेबसाइट पर SSL Install है।  SSL Install करने की जरूरत Website Owner की है।  नहीं की आप की  आप मेरे Website में Check करके सकते है जैसे https://digitaltech365.com/
  • कभी -कभी किसी वेबसाइट पर आप को इसका सामना करना पड़ सकता है।  की आप Website तो Open हो रहा लेकिन Website पर लिखे Content को नहीं पढ़ पा रहे है।  इसका करण है आपके Private DNS का उपयोग कर रहे है ।  उस समय आप को Private DNS को Disable करना पड़ सकता है।
  • Russia में Chat GPT का उपयोग करने के लिए Mobile में Cloudflare /Private DNS के साथ यूज़ नहीं सकते।  इसके लिए आप को इसके साथ ही दूसरा VPN यूज़ कर सकते है।  Cloudflare अगर Connect है तो दूसरा VPN On होते ही Disconnect हो जायेगा।  वही Private DNS के दूसरा VPN काम करेगा।
  • जब आप मोबाइल में  Cloudflare /Private DNS के अलावा दूसरा कोई VPN उसे करे है उस दौरान आप को Ads (विज्ञापन ) देखने को मिल सकता है।

 

For Video Watch (Coming Soon)

Now Join Our Channel Because of When I Upload You get a Notification 

Click Here

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

iPad 2nd Generation Pencil

Recent Post

iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max: Features Overview
Apply Credit Card in Russia Without CIBIL Score
अब रूस में ले सकते है Credit Card ,रुसी नागरिक होना ज़रुरी नहीं
Android to iOS file transfer Easy way
Android to iOS file transfer करे चुटकियो में
Secure VPN Download for Free Android , iOS and Windows
Secure VPN Download for Free: Android , iOS and Windows
Computer Shortcut Keywords
Master Computer Shortcut Keywords: Boost Your Productivity
Scroll to Top