UP COP से अब UP मे कर सकते है Online FIR बिना थाना गए E-FIR
UPCOP से अब आप UP मे कर सकते है Online FIR वो भी UP COP APP की मदत से साथ मे बिना थाना गए । हम सब जानते है की कोई भी घटना आपके साथ घटती है तो उसको हमे FIR के रूप मे दर्ज करना पड़ता है । लेकिन किसी अभाव या अपने घर पर ना होने तथा साथ मे थाना मे चक्कर न काटने के डर से हम FIR नही करा पाते है ।
Table of Contents
Toggleऔर भी कई अन्य प्रकार की समस्या लोगो के पास आती है जिसके कारण FIR (First Information Report ) दर्ज नही करा पाते है । लेकिन आप UP (उत्तर प्रदेश ) के निवासी है तो आप को अब FIR के लिए थाना जाने के जरूरत नही पड़ेगी ।
UP मे UP COP के सहायता से घर बैठे कर सकते है E-FIR
उत्तर प्रदेश मे “UP COP APP” से अब घर बैठे आप E-FIR दर्ज करा सकते है ऐसी सुविधा देने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है । इस APP के माध्यम से आप E-FIR तो कर ही पाएगे
साथ मे आप को इस APP से यह भी पता चल जाएगा की घटना स्थल से थाने की दूरी कितनी है । इन सुविधा के साथ -साथ 27 अन्य सुविधा का लाभ ले सकते है ।
इसे भी पढ़े
Expire New and Renewal passport कैसे करे ?
आप वेरोजगार है तो इस Company को Join कर सकते है और कमाए 10000 से 100000
अज्ञात के खिलाफ दर्ज करा सकते है E-FIR
हम सब जानते है कोई भी अगर समान चुराता है तो हमे उसका नाम नही पता होता है इसी को अज्ञात कहा जाता है । जिसको हम पहले से नही जानते है ,तो इस प्रकार की घटना हमारे साथ अक्सर गाड़ियो की चोरी ,लूट की घटनाए ,मोबाइल स्नैचिग , बच्चो की गुमशुदगी,साइबर अपराध तथा
किसी समान या दस्तावेज़ के गुम होने जैसे आदि घटनाओ से संबन्धित मामले अब UP Police के Mobile Applaction (UP COP) के जरिये बिलकुल आसानी से अज्ञात के खिलाफ E-FIR करा सकते है ।
UP COP APP आप को सावधानी को ले कर भी करेगा सचेत
आप के द्वरा कराया गया E-FIR के बाद संबन्धित पुलिस कार्मिको के डिजिटल सिग्नेचर के साथ E-FIR करने वाले को E-FIR को कॉपी उसके E-mail पर भेज दी जायेगी । इस app पर ई -सुरक्षा के लिए पूरी गइडलाइन उपलब्ध होगी ।
इस APP मे आप को ATM card तथा OTP ,फ़्राड कॉल के बारे मे सचेत रहने की सभी जानकारिया दी गयी है । साथ मे 26 तरह से होने वाले साइबर अपराधो से बचाव के बारे मे पूरी जानकारी दी गयी है ।
इस APP के जरिये आप RBI की दी गयी गइडलाइन को भी पढ़ सकते है जिसमे अपने डिजिटल बैंकिंग को सेफ कैसे रखे इसकी जानकारी दी गयी है ।
UP COP को कैसे Download करे
UP COP APP को Download करने के लिए अपने स्मार्ट फोन मे Play Store मे जा कर UP COP नाम से सर्च करे सर्च के बाद आप को UP COP App मिल जाएगा उसके बाद उसको Download करके Install करे ।
इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Signup करे । फिए आप UP COP APP से मद्त या E-FIR करा सकते है. इस UP COP APP को Download करने के लिए यहा Download पर Click करे ।
UP COP APP मे मिलने वाली सुविधाएँ
1. Register e-FIR (ई-प्राथमिकी पंजीकरण )
2. View FIR (प्राथमिकी देखें )
3. Report Lost Article (खोयी वस्तु का पंजीकरण )
4. Know Nearest Police Station (अपना थाना जानें )
5. Accident Alert Area (दुर्घटना चेतावनी क्षेत्र )
6. Stolen/Recovered Vehicle (चुराये गये/बरामद वाहन )
7. Character Certificate (चरित्र प्रमाणपत्र )
8. Domestic Help Verification (घरेलू सहायता सत्यापन)
9. Employee Verification (कर्मचारी सत्यापन )
10. Tenant Verification (किरायेदार सत्यापन )
11. Procession Request (जुलूस अनुरोध )
12. Protest/Strike Request (विरोध / हड़ताल पंजीकरण अनुरोध )
13. Event Performance (कार्यक्रम/प्रदर्शन निवेदन)
14. Film Shooting (फिल्म शूटिंग )
15. Postmortem Report (पोस्टमार्टम रिपोर्ट )
16. Senior Citizen (वरिष्ठ नागरिक)
17. Divyang (दिव्यांग )
18. Share Information (सूचनाएं साझा करें)
19. Report Misbehavior ( ख़राब ब्यवहार )
20. Search Status/Download (स्थिति खोजें/डाउनलोड करें )
21. Emergency Helpline (आपातकालीन हेल्पलाइन)
22. Unidentified Dead Bodies (अज्ञात शव)
23. Missing Person (लापता व्यक्ति )
24. Rewarded Criminals (इनामी अपराधी )
25. Arrested Accused (गिरफ्तार अभियुक्त)
26. Cyber Awareness (साइबर जागरूकता )
27. Call Us (फ़ोन मिलाये)
ये उपरोक्त सेवाए हिंदी और English भाषा मे उपलब्ध है ।