Affiliate Marketing क्या होता है ?
Affiliate Marketing क्या है और क्यो करे –हम सभी जानते है हमारे जीवन मे पैसा की जरूरत है जिसके सहारे हम अपने जरूरी चीजों की पूर्ति करते है जिससे हमारा जीवन आगे बढ़ता है तो इसी क्रम मे हम सभी पैसा कमाना चाहते है लेकिन सब कोई आसानी से पैसा नही कमा सकता लेकिन आप के पास थोड़ा भी ज्ञान है
Table of Contents
Toggleतो आप ऑनलाइन घर बैठे आसानी से ऑनलाइन Affilate Marketing से Income कर सकते है तो आज हम इसी विषय पर कुछ जानकारी share कर रहा हु ताकि आप इसको समझ कर आप भी इसके मध्याम से पैसा कमा सकते तो आइये जानते है इसको कैसे किया जाता है शुरुवात कैसे करे ।
क्या होता Affiliate Marketing किसी Company को अपने सामान या सर्विस को किसी के माध्यम से बेचना या प्रमोशन करने के लिए यह एक अतिरिक्त प्रोग्राम होता है जिसके जरिये अपना समान बेचवाती है
अगर आप चाहते है की आप किसी Affiliate प्रोग्राम मे जुड़ कर उस कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करे तो आप आसानी से जुड़ के काम कर सकते है । यह बेहद आसान तरीका है online affiliate market से पैसा कमाने का आइ ये जानते है इसको कैसे शुरू कर सकते है ।
Affiliate marketing कैसे शुरू करे ?
Affiliate Marketing को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप के पास Smart Phone या लैपटॉप का होना अनिवार्य है अगर ये दोनों आप के पास है तो आप शुरू कर सकते है । इसको शुरू करने के लिए आप के पास कोई न कोई ऑनलाइन Platform होना चाहिए
जहाँ उस कंपनी के सामान या सर्विस को प्रमोट या सेल कर सको । जैसे आप के Blog ,Facebook Page, Website या कोई अन्य Digital Platform होना चाहिए । Blog और Facebook Page आप आसानी से बना सकते है
इसके लिए कोई पैसा नही लगता है आप बिलकुल फ्री मे बना सकते है । Blog बनाने के लिए Blogger पर जा कर Gmail से Sign up कर के बना सकते है Blogger अधिक जानकारी के लिए आप You Tube पर Blog कैसे बनाए search कर सकते है वहा से आप वीडियो देख कर आसानी से बना सकते है ।
Also Read this Article
इस कंपनी को Join कर के भी पैसा कमा सकते है ।
Online पैसा कामने के 5 अन्य तरीका जाने
कौन कौन से Affiliate Marketing प्रोग्राम है ?
आइये जानते है कौन कौन सी Company affiliate marketing की सर्विस देती है जहाँ से हम जुड़ कर काम कर सकते है । इस प्रकार का काम online shop , Service प्रोवाइड ,Online Shoping,domain और Hosting कंपनी ज्यादतर ऐसी सुविधा देती है
जिससे इनका कारोबार बढ़ सकते और साथ मे इनकी सर्विस ज्यादा लोगो के पास पहुच सके । इनमे से आप किसी भी प्रकार के कंपनी के साथ जुड़ कर काम कर सकते है लेकिन आप उसी मे जुड़े जिसमे आप को रुचि हो । आइये कुछ कंपनी के बारे मे जानकारी देते है ।
Amazon Affiliate Marketing- यह एक Online Shopping Website है जहा से आप ऑनलाइन कोई भी सामान ख़रीद सकते है अगर आप चाहते है इसके साथ Affiliate marketing करना तो आसानी से जुड़ के काम कर सकते है
इसके लिए आप को इसके वेबसाइट पर जा कर Join करना होगा जिसके कुछ समय बाद ही आप को Company के द्वारा Approve मिल जाएगा और आप इस काम के कर पाएँगे । इसको कैसे Signup करना है आप इस वीडियो को देख कर कर सकते है Video देखे और इसको join करने के लिए Join Now पर क्लिक करे ।
Flipkart Affiliate Marketing- यह एक Online Shopping Website है जहा से आप ऑनलाइन कोई भी सामान ख़रीद सकते है अगर आप चाहते है इसके साथ Affiliate marketing करना तो आसानी से जुड़ के काम कर सकते है
इसके लिए आप को इसके वेबसाइट पर जा कर Join करना होगा जिसके कुछ समय बाद ही आप को Company के द्वारा Approve मिल जाएगा और आप इस काम के कर पाएंगे । इसको कैसे Signup करना है आप इस वीडियो को देख कर कर सकते है Video देखे और इसको join करने के लिए Join Now पर क्लिक करे ।
Resellerclub Affiliate Marketing (Hosting)- यह एक Hosting Provider Company है जहा से आप आसानी से इस कंपनी से जुड़ कर भी इसकी सर्विस को सेल कर पैसा कमा सकते है । आज कल के दौर मे आप अगर आप के वैबसाइट चला रहे है
तो आप को Hosting लेना अनिवार्य होता है अगर आप के पास होस्टिग नही है तो आप वेबसाइट नही चला पाएगे । आप ऐसे भी प्रोग्राम या कंपनी को जॉइन कर सकते है । इसके join कर बेहद आसान है आप इस लिंक से सीधे इसके वेबसाइट पर जा कर sign up कर सकते है यह भी बिलकुल फ्री है । ResellerClub
आइये जानते है इससे पैसा कैसे मिलेगा – हम सभी जानते है अगर हम कोई काम कर रहे है मतलब उसका ज़रूर हमको पैसा मिलेगा इसी लिए हम ये काम कर रहे है । इनमे से किसी भी प्रोग्राम को जॉइन करते है वैसे आप इन सभी प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है ।
और इसमे जॉइन करने के बाद इसने लिंक share करना होता है अपने Blog website या Facebook Page या और कोई भी आप के पास online माध्यम हो आप Whatsapp पर भी share कर सकते है जिसे ही कोई भी आप के लिंक से कोई समान या उनका Service लेता है तो आप को उसका कोमीशन मिलेगा ।
Affilate marketing का पैसा कहा और कैसे मिलेगा -यह कमीशन उसी Affilete Account मे आयेगा जिसके बाद Company के तय amount के अनुशार अपने बैंक अकाउंट मे Transfer करा सकते है ।
इस प्रकार से आप आसानी से online पैसा कमा सकते है बिना किसी Investment के । और आप को कोई इससे नुकसान नही है । आप youtube पर इससे संबन्धित विडियो देख सकते है ।