Bus Smart Card कैसे बनवाए Smart Card कैसा होता है ?
Bus Smart Card एक ऐसा वर्ड है जो सुन के लगता है की ये कैसा होगा? और और इसका काम क्या है ? आज हम इस पोस्ट के माध्यम से स्मार्ट कार्ड के बारे मे जानेंगे और कैसे और कहा से बनवाए ।
Table of Contents
ToggleSmart Card एक प्रोफेसनल कार्ड होता है जो संस्थाएं अपने अनुसार अपने काम हो सुपर तरीके और इसका अतिरिक्त लाभ देने के लिए खास तौर से लाया जाता है । Smart Card एक ATM Card जैसा ही लूक देता है ।
Bus Smart Card (UPSRTC) एक ऐसा Smart Card है जिसको बनवाने से Passenger को अतिरिक्त लाभ मिलता है । UPSRTC Bus Smart कार्ड मे यात्री को अनेक सुविधाएँ मिलती है इस कार्ड से आप यात्रा के साथ खरीदारी भी कर सकते है ।
फिर हाल मे खरीदारी की सुविधा नही है । इस कार्ड मे मिनिमम बैलेंस रखने का कोई शर्त नही है । इस कार्ड को लेने के लिए कोई भी अकाउंट नही चाहिए । UPSRTC स्मार्ट कार्ड मे 20%(Open ) एक्सट्रा लाभ होता है । ये Card 2 टाइप का होता है ।
इसे भी पढ़े
Credit and Debit Card और ATM मे क्या अंतर होता है जाने ?
- MST (यह कार्ड Student के लिए वो भी मात्र 60 किलोमीटर तक )इस कार्ड मे 1 महीने का Top up कराने के बाद आप को 1 महिना यात्रा कर सकते है । अगर यात्रा नही भी करते है तो भी आपका पैसा उसी महीने मे कट जाएगा ।
- Open (यह Card सभी के लिए है इस कार्ड के माध्यम से UP के किसी भी कोने मे UPSRTC के बसो मे इस कार्ड मे पैसा रहते यात्रा कर सकते है )इस Card मे जितना का Top Up कराएगे उसका 20% एक्सट्रा मिलेगा जिसका यूज आप यात्रा मे कर सकते है । इस कार्ड मे से पैसा आपका तभी कटेगा जब आप यात्रा करेंगे वरना आपके card मे बना रहेगा । यात्रा के दौरान आपका उतना ही पैसा लगेगा जितना टिकट का दाम (Rate) होगा । इस Card का लाभ यह है की जब आप Top Up होगा उसी समय आपको आपके द्वारा कराया गया Amount का 20 % Extra मिल जाएगा ।
How Make Bus Smart Card
इसका आवेदन आप नजदीक के बस स्टैंड से बनवा सकते है इसका आवेदन offline ही होता है इसका form आपको Bus स्टैंड पर ही मिल जाएगा । अगर आपके किसी नजदीक के बस स्टैंड पर अगर इसका सुविधा नही है
तो आप अपने नजदीक के बड़े Bus स्टैंड से बनवा सकते है । Card वही मिलेगा जहा से आवेदन करेगे कार्ड बनने मे लगभग 1 महीने का समय लगेगा ।
Bus Smart कार्ड बनवाने के लिए क्या चाहिए
- ID Proof ( DL,Votar Card,Pan Card Etc.)
- Address Proof (DL,Votar Card Etc.)
- Passport Size Photo 1 Pc (Colour Background White हो)
- एक आवेदन फॉर्म जो आपको रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेना पड़ेगा ।
- पैसे की बात करे तो पहली बार मे 550 (Gorakhpur Bus Stand ) रुपए जिसमे आपको 50 रुपए कार्ड के कट जाएगा और आपको कार्ड मे 600 रुपए मिलगा जिसका इस्तेमाल आप यात्रा मे उपयोग कर पाएगे ।
इस कार्ड का पैसा खत्म हो जाने पर आप कही से भी Top Up करा पाएगे जहा से कार्ड बनने की सुविधा होगी ।
अभी इस Bus Smart कार्ड बनवाने का कोई online सुविधा नही है । online केवल Card का डिटेल्स चेक किया जा सकता है । Click Here
Note : इस कार्ड मे कितना पैसा है इसकी जानकारी के लिए लास्ट मे लिए टिकट पर अंकित होता है । अगर पूराना टिकट नही है तो आप कैसी Bus Stand जहा इसकी सुविधा हो वाहा से जान सकते है । आप यात्रा के दौरान Bus कंडक्टर से पूछ सकते है
Bus मे यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा के लिए इस Toll free नंबर पर कॉल कर सकते है । 18001802877