Difference Between Debit and Credit Card

Debit and Credit Card मे क्या अंतर है?

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Debit and Credit Card मे क्या अंतर है ?

Debit and Credit card मे क्या अंतर है आइये हम सब जानते है आज के दौर मे Digital Payment को बढ़ावा दिया जा रहा कहने का मतलब है सरकार online Payment को बढ़ावा दे रही है

ताकि Maximum Payment Online हो जिसके फलस्वरूप सभी की Payment की जानकारी सरकार के नजर मे रहे और Maximum पैसा आपके अकाउंट मे रहे ताकि बैंक उसका उपयोग कर सके जिससे सरकार को इससे फायदा हो ।

सरकार का एक नारा है Digital India मतलब ज्यादा से ज्यादा online Payment या ट्रांजेक्शन हो मतलब यह बात साफ है Digital India को आगे सपोर्ट करना चाहते है

तो Digital India या Online Payment के लिए आप के पास नीचे दिये माध्यम होना ही चाहिए नही तो आप Digital India मे प्रवेश करने मे एक कदम पीछे हो सकते है ।

  1. ATM card (Debit or Credit card)
  2. Net Banking
  3. Mobile Banking
  4. BHIM APP (UPI System)
  5. Wallet (Any Registered APP)

मुख्यत : ये तो होना ही चाहिए तभी आप Online पेमेंट कर सकते है ।

क्या होता है Debit Card?

Debit Card यह एक प्रकार का ATM Card है Debit Card लेने के लिए आप के पास किसी भी Bank मे Account होना अनिवार्य है । Account नही है तो आप को Debit Card नही मिल पाएगा ।

इसके आपको सबसे पहले किसी भी Bank मे Account Open करना पड़ेगा । Account Open करने के लिए आप किसी भी बैंक मे अपना Document ले कर जाइए और बैंक से आप Account Opening form ले ले और उसको भर के बैंक मे जमा कर दे ।

कुछ दिनो के बाद आपका Account Open हो जाएगा । (सभी बैंक अपने कार्य शैली के हिसाब से Account Open करते है )अधिक जानकारी के लिए Bank मे Visit करे । Account Open के बाद आप Debit Card (ATM Card )के लिए Apply कर सकते है । Debit card है तो आप को कही ज्यादा Cash ले जाने का डर नही रहेगा ।

Debit Card का Use कैसे होता है?

Debit Card (ATM Card )मिलने के बाद आप उसका उपयोग ATM मशीन से पैसा निकालने से ले कर सभी ट्रांजेक्शन कर सकते है ,लेकिन Debit Card का तभी तक कर सकते है जब तक आपके Account मे पैसा रहे । Account मे पैसा ना होने पर इसका Use नही कर पाएँगे ।

क्या होता है Credit Card?

Credit Card भी एक तरह का ATM Card ही होता है लेकिन इसको लेने के लिए किसी भी बैंक मे Account होना जरूरी नही है । Credit card को किसी भी bank मे जा कर Apply किया जा सकता है । लेकिन इसको लेने के लिए कुछ शर्त होते है ।

  • आप Job कर रहे हो
  • Monthly आपका Income हो
  • Salary Account हो
  • या आप के पैसा हो
  • Fix Deposit

इसे भी पढ़े 

Online पैसे कमाने के तरीके इंटरनेट से घर बैठे Click Here?

इन सभी मे से कोई होना चाहिए साथ मे CIBIL Score बहुत ही मायने रखता है Credit card लेते समय ।

अगर इनमें से कुछ भी नही है तो आप Credit card नही ले पाएँगे । अगर आप के पैसा है तो आप बैंक मे Fix Deposit कर के उसी Bank से आप Credit card ले सकते है । आप के Fix Deposit के हिसाब से आप को Credit card का Limit मिल जाएगा ।

जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है । इसके लिए आपके Account मे पैसा होना जरूरी नही है । लेकिन जितना आप को Limit मिलेगा उतना ही उपयोग कर पाएँगे । फिर आप उपयोग किए हुये पैसे को तय समय के अंदर जमा करना पड़ेगा नही तो आप को जुर्माना भी देना पड़ेगा ।

CIBIL Score : CIBIL Score एक प्रकार का उसे का पेमेंट का व्यवहार को परखता है की इनका लेन -देन का कार्य कैसा है । अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आप को आसानी से Credit card मिल जाएगा ।

Credit Card का Use कैसे होता है?

Credit card यह भी ATM Card जैसा ही है और उसी प्रकार इसका उसे कर सकते है लेकिन Credit card का मतलब आप के Saving Account मे पैसा नही है तभी भी उपयोग कर सकते है तय Limit तक ।

और साथ मे Credit card से कोई भी वस्तु EMI पर ख़रीद सकते है तब की Debit card से नही कर सकते है । Credit card का उपयोग करने से और भी बहुत सारे लाभ होते है । जैस Discount ,offer इत्यादि का लाभ मिलता है ।

Prepaid Card क्या है?

Prepaid Card यह भी एक ATM card के तरह ही होता है आप इसको किसी भी बैंक से बनवा सकते है इसमे मे उतना ही पैसा उसे कर पाएँगे जितना इसमे होगा

इस Card का मतलब इतना है की इसमे आप कम पैसे रख कर अपने ज्यादा रखे  पैसे वाला ATM Card को को Safe रख सकते है । Prepaid Card का उसे केवल लेनदेन मतलब Sopping  के लिए use कर सकते है ATM पैसा नही निकाल सकते है ।

क्या Credit और Debit card को International यूज कर सकते है ?

जी हा यूज कर सकते है लेकिन Debit Card मे International option ब्लाक होगा तो उसे बैंक या अपने इंटरनेट Banking के द्वारा Enable कर सकते है । अगर आपके Internet banking से नही हो पा रहा तो बैंक Visit करे ।

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

iPad 2nd Generation Pencil

Recent Post

iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max: Features Overview
Apply Credit Card in Russia Without CIBIL Score
अब रूस में ले सकते है Credit Card ,रुसी नागरिक होना ज़रुरी नहीं
Android to iOS file transfer Easy way
Android to iOS file transfer करे चुटकियो में
Secure VPN Download for Free Android , iOS and Windows
Secure VPN Download for Free: Android , iOS and Windows
Computer Shortcut Keywords
Master Computer Shortcut Keywords: Boost Your Productivity
Scroll to Top