Google Smart Search मे Search कैसे करे ?

Google Smart Search मे सटीक Search कैसे करे ?

Google Smart Search : Google मे सटीक सर्च कैसे करे आज हम कुछ ऐसे ट्रिक के बारे मे जानेंगे, की आप आसानी से Google मे जो भी Search करते है वही मिले ना की कोई और टॉपिक मिले जिसके बारे मे जानना हो बस उसी के बारे मे जाने ।

आइये जानते है आखिर क्यो हमे Smart Search के बारे मे जानना चाहिए या इससे क्या होने वाला है । हम सभी जानते है की इंटरनेट ये बहुत बड़ा जाल है जहा बहुत कुछ है लेकिन हम अपने जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करते है ।

Google मे Smart तरीके क्यो उपयोग करे ?

Google यह एक Search Engine है जिसमे हम अपनी जिज्ञासा को शांत कर सकते है अपने सवालों के जबाब पा कर । Google Smart Search का उपयोग क्यो करे इसका मतलब है की हम वही Google द्वारा दिखाया जाए जो हम चाहते है ।

न की इसके इधर उधर का ऐसा इस लिए क्यो की इंटरनेट के बड़ा जाल जहाँ बहुत से डाटा है और बिना मतलब का कुछ दिखे तो आप उस लिंक पर Click करके उसके बारे मे जानने की कोशिश करेंगे ये क्या है फिर उसके अंदर भी बहुत सारे लिंक मिलते जाएंगे ।

और आप उसे देखते जाएंगे लेकिन आप को जो चाहिए वह नही मिला या उस पॉइंट या विषय से कुछ अलग पहुँच गए जब की आप को कुछ और जानना था । तो इससे आप अपने सवाल का सही जानकारी जान पाएंगे साथ मे समय की बचत भी होगा ।

इसे भी पढ़े 

Debit और Credit Card क्या होता है जाने ?

Internet से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए जाने?

Google से हम क्या क्या जान सकते है ?

हम आप को बताना चाहते है अगर आप जानते है तो अच्छी बात है नही जानते है तो जान ले Google एक Search Engine है जहाँ से हम अपनी जरूरत के अनुसार Google मे Search करते है ताकि हम अपनी जानकारी को बढ़ा सके या कुछ सीख सके ।

लेकिन क्या आप ये जानते है की Google के पास इतना ज्ञान कहा से आता है । अगर नही जानते है तो आप जान ले । हमे ऊपर ही आप को बताया की गूगल एक सर्च इंजिन ही है लेकिन इसके पास इतना डाटा आता कहा से है

तो इसका जबाब है गूगल पर Index Website से । अब आप कहेगे की Index website क्या है ? तो आइ ये इसके बारे मे भी जान लेते है ।

Google लोगो को कहा से इतना जबाब देता है ?

Google एक प्रकार का कंपनी है जहाँ आप भी जुड़ के काम कर सकते है । तो आइ ये जानते है Website Index क्या है । website index का मतलब है अगर आप के पास किसी भी प्रकार का ज्ञान है

तो आप भी गूगल को बता सकते है । लेकिन Google को बताने के लिए आप को ऑनलाइन आना पड़ेगा । मतलब आप को एक Blog या website बनाना पड़ेगा । जब आप वैबसाइट बना लेगे तो आप Google को बता सकते है की ये मेरा वैबसाइट है।

और मै इस वैबसाइट पर इस प्रकार का ज्ञान share करते है अगर आप को जरूरत हो तो जरूर लोगो तक पहुचाए । तो इसी प्रकार से गूगल पर अनेकों वैबसाइट है जहा लोग अपने अपने ज्ञान अपने वैबसाइट पर अपलोड करते है ।

और google उनके वैबसाइट से आप के पुछे सवाल का जाब Search करता है जिसके Website पर मिल जाता उसको आप के सामाने रखता है जब आप उसको open करके आप उसको पढ़ते है ।

तो क्या लोग बिना पैसे ही Google को अपना ज्ञान देते है

तो आइये जानते है आम लोग जिनके पास ज्ञान होता है वो फ्री मे Google मे अपनी वैबसाइट Index कराते है तो इसका जबाब है नही । जो लोग वैबसाइट गूगल मे अपनी वैबसाइट Index कराते है तो Google उनको पैसा देता है ।

क्या वैबसाइट को Index कराने को पैसा देता है या गया को तो इसका जबाब है website Index का कोई पैसा नही देता है और न ही आप से Index करने के लिए पैसा लेता है । तो आइ ये जानते है पैसा कैसे और किसका देता है ।

Google मे Website index के बाद Google पैसा कैसे देता है ।

तो आइ ये हम जानते है google हमे website index करने के बाद पैसा कैसे देता है और किसका देता है । Google जो भी पैसा देता वो सब पैसा उनका होता है जो लोग गूगल पर अपना Ads देते है मतलब जो कंपनी अपनी परचार Google से करता है ।

लेकिन ये पैसा हमे गूगल तब देता जब हम Google से अपनी वेबसाइट पर Ads दिखाने का approval लेंगे मतलब परमिसन उसके बाद गूगल हमे एक Code देता है।

और अपने अपने वेबसाइट मे लगाने को कहता है जिसके बाद Google उस website पर Ads दिखाता है जिसके बाद Google हमे पैसा देता है । मतलब जो लोग आप के वेबसाइट पर आएँगे वो प्रचार देखेंगे और उनको लगता है इसको देखे क्या है तो आप उस पर क्लिक करके उस Product या वेबसाइट पर जा सकते है ।

इसे भी पढ़े 

Google AdSense क्या होता है और गूगल से ऑनलाइन पैसा कमाए तो यहा क्लिक करे?

इस कंपनी को जॉइन कर के भी लाखो रुपए महिना कमा सकते है?

Smart Search Tips

  • जो भी आप Google मे Search करते है तो आप उस लाइन या वर्ड को कोलोम मे लिखे है जैसे Example के तौर पर ” internet क्या है ” इस प्रकार से सर्च करे ।
  • जब आप कुछ ऐसा सर्च करना चाहते है आप को उसका main लाइन या point याद नही आ रहा तो उसका कोई भी पार्ट आप कोलोम लगा कर सर्च करके के अपना जबाब पा सकते है ।
  • अगर आप को कुछ ऐसा सर्च करना है जिसका नाम का Meaning या Word सेम है तो आप उसको को बेहतर तरीके से जान पाएगे । Example के तौर पर jaguar ये जानवर और कार भी तो आप jaguar सर्च करेगे तो आप को दोनों जबाब आ सकता है लेकिन केवल आप Animal के बारे मे जानता है तो आप कुछ ऐसे सर्च करे jaguar-Car (जैगुआर मईनस कार )।
  • अगर आप चाहते है किसी को या किसी Page को सोसल मीडिया पर  तो आप कुछ इस प्रकार से सर्च करे तो आप को केवल सोसल मेडिया के बारे मे ही पता चलेगा । example “+[help2support]” तो आप को केवल सोसल मेडिया से संबन्धित मिलेगा ।
  • अगर आप कोई फ़ाइल सर्च करना है जैसे pdf ,txt,Psd etc तो आप को केवल उसी प्रकार का लिंक या आपका जबाब मिलेगा । Example For Pdf के लिए  [filetype:pdf diet Chart] ,For Pdf  Text के लिए [filetype:txt diet Chart] कुछ इस प्रकार से अपने सर्च के आसान बना सकते है ।

तो आप कुछ ऐसे ही Trick अपना कर आप अपने आप को Smart बना सकते है । आप को कैसा लगा Comment करके बताए और Share करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!