How Find My Phone चोरी या खोया हुआ फोन कैसे खोजें ?

How Find My Phone चोरी या खोया हुआ फोन कैसे खोजें?

How Find My Phone का मतलब है अपना फोन खोने ,चोरी होने तथा घर मे ही गुम होने की दशा मे अपना फोन कैसे खोजें या पता लगाए । आज के दौर मे स्मार्ट फोन हमारे लिए बहुत ही जरूरी  नयी सूचना या जानकारी के लिए है । जितना हम अपने फोन का ख्याल करते है उससे ज्यादा सायद किसी से करते हो ।

और ख्याल करना क्यो ना जरूरी हो क्योंकि स्मार्ट फोन हमारे लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है । अगर अपने फोन से इतना ही लगाव है तो अगर आपका फोन खो जाए या कही गिर या घर मे ही कही Silent Mode मे हो तो भी हम परेशान हो जाते है ।

लेकिन आप को घबराने की जरूरत नही है । मै आप को कई बढ़िया Idea बता रहा हु जिससे अपना खोया,चोरी या घर मे Silent Mode मे हो तो भी पता कर सकते है ।

अपने Car, Bike या साइकिलों को ट्रक करने के लिए इस डिवाइस को ख़रीद सकते है Buy Now बिलकुल कम Price मे

अपने डिवाइस मे खोने ,चोरी या घर मे ही Silent Mode मे पड़े फोन को पाना चाहते है तो कुछ Setting करना पड़ेगा ।

How Find My Phone Setting

  1. सबसे पहले आप के पास एक Email id होना चाहिए ।
  2. Email id को अपने Play Store Account से link कर दे ।
  3. इसके बाद अपने फोन के Setting मे सर्च करे Find My Device अगर ये Option आपके फोन मे है तो आगे अपने Email id login कर ले और Find My Device को Activate कर दे ।
  4. अगर आप के फोन मे Find My Device नही है तो आप Play Store मे सर्च करे Find My Device और उसको Install करे Install करने के बाद अपने  Email Id से Sign in करे । and Term of Service को Accept करे ।
  5. Sign in के बाद आप को आप के Device का नाम Battery और Service Provider Sim का और Play Sound और Secure Device का Option Show करेगा ।
  6. अब आप setting से बाहर आ जाए अब आप Setting Check कर सकते है Find My Device or Find My Phone का Option होगा और Activate होगा ।
  7. ये सब Setting करने के बाद आपका फोन Track करने के लिए Reddy है । Track आप तभी कर पाएंगे जब आपका फोन मे Internet on हो नही तो आप को वही Location Show करेगा जब आपका फोन मे Internet on था ।
  8. अगर आप Samsung का फोन Use करते है तो Samsung Account ज़रूर बनाए ताकि आप उसके माध्यम से अपने फोन को Find Lock अपने सारे Data को Delate कर सकते है ।

इसे भी पढ़े 

Google AdSense Online  से पैसा कैसे कमाए?

Share Market से पैसा कैसे कमाए और Demat Account क्या होता है 

अब अपने फोन को Track कैसे करे ?

ऐसी स्थिति मे आपका फोन पड़ गया हो यानि खो ,या चोरी हो गया हो तो किसी दूसरे Device मतलब किसी अन्य स्मार्ट फोन या लैपटॉप से ट्रक कर सकते है ।

  1. स्मार्ट फोन से ट्रक करना चाहते है तो सबसे पहले उस फोन मे Find My Device को Install करे और अपने उसी Email id से Sign in करे जो खोये हुये फोन मे Sign in हो ।
  2. अगर Find My Phone or Find My Device को Install नही करते है तो Google मे Find My Device सर्च करके अपना खोये हुये फोन मे Sign In Email id से Sign in करके अपने फोन को Track कर सकते है ।
  3. अगर आप अपने Laptop से Track करना चाहते है तो भी आसानी से कर सकते है इसके लिए आप को उसी Email id से अपने Gmail me  Sign in करना है जो खोये हुये फोन मे login है, Login होने के बाद ।
  4. Sign in होने के बाद अपने लैपटॉप मे google मे सर्च करे सर्च के बाद आप को No. 1 पर ही Find My Device Phone का Modal aur Play Sound etc का Option मिल जाएगा उसके बाद आप अपने फोन को आसानी से खोज पाएँगे ।

अपने समान को खोने से बचाने के लिए इस डिवाइस का Use कर सकते है ये Device आपके मोबाइल से Connect हो जाएगा और अपने Anti Lost Device को अपने समान के bag या Pets के गले मे बाढ़ सकते है। 

जैसे ही वो आप से दूर होगा तुरंत ही आप को Alert आपके स्मार्ट फोन पर आ जाएगा जिससे आप अपना समान नही भूलेगे खरीदे के लिए  Buy Now पर click करे ।

Find My Phone

अगर आप ये जानना चाहते है की चोरी करने वाला व्यक्ति मेरे फोन मे क्या क्या देखा है  तो आप उसे देख सकते है वो आपके फोन मे क्या क्या देखा है ?

इसके लिए भी आपको उसी Email id / Gmail से login होना चाहिए ।

  1.  Sign in होने के बाद आप अपने लैपटॉप या Mobile Device से Google मे Search करे My Activity उसके बाद Welcome to My Activity पर Click करके वो सभी जानकारी पा सकते है जो आपके फोन तीसरा व्यक्ति देखा है या download किया है । क्या क्या खोला क्या क्या किया सभी जानकारी मिल जाएगी यहाँ तक की Location को भी ट्रक कर सकते है ।

IMEI या IP Address के माध्यम फोन को ट्रक करने के लिए से ऐसी कोई Public के लिए सुविधा नही हैं। मेरे अनुसार ।

अपने फोन का IMEI Number जानने के लिए अपने फोन मे डायल करे *#06#

और IP Address जानना है तो अपने फोन मे Search करे IP Address उसके बाद Result आ जाएगा । वैसे ही फोन का भी पता चल जाएगा । Find My Phoneके द्वारा ये सभी काम आप आसानी से कर सकते है ।

New Update – कैसे दर्ज कराये अपना शिकायत अगर फोन चोरी हो जाए तो ?

अगर आपका फोन चोरी हो जाय तो आप अब आसानी से आप उसका शिकायत कर सकते है जिसके बाद आपके फोन पर नजर रखी जाएगी साथ मे कोई फोन का IMEI Number बदला जाएगा तभी पता चल जाएगा ।

आइए इसको विस्तार मे बताते है ,सरकार ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है जहाँ आप के मोबाइल का डाटा(Complain के बाद ) रखा जाएगा ।  जिस संस्था का नाम है CEIR (Central Equipment Identity Register ) बन कर तैयार है ।

जब आपका फोन चोरी हो जाए तो आप अपना शिकायत CEIR से कर सकते है । वो भी आसानी से घर बैठे लेकिन आप के पास IMEI नंबर पता होना चाहिए ।( IMEI नंबर जानने के लिए किसी भी फोन मे *#06# डायल करते है आ जाता है ।)

शिकायत दर्ज करने के लिए आप को 14422 पर कॉल करना होगा ,जिसके बाद आप अपना शिकायत दर्ज करा सकते है । शिकायत करने के बाद आपका चोरी हुआ फोन को IMEI नंबर कर जरिये Network को ब्लॉक कर दिया जाएगा । साथ मे IMEI बदलने पर

उसकी जानकारी CEIR को मिल जाएगी । जिसके बाद उसका लोकेशन पता कर के पकड़ा जा सकता है । IMEI नंबर बदलने पर 3 साल की सजा का प्रावधान भी किया गया है । IMEI नंबर सभी मोबाइल का अलग -अलग होता है ।

CEIR का उपयोग कैसे करे

CEIR (Central Equipment Identity Register) पर  अब आप अपने फोन के चोरी या खो जाने पर शिकायत कर सकते है । साथ यहा से आप अपने फोन नंबर को Block और Unblock साथ मे अपने फोन कोआसानी से खोज भी कर सकते है ।

Important बात यह है की अगर आप को भी पुराना फोन खरीद रहे है तो आप आसानी से चेक कर सकते है को फोन चोरी का है । या बेचने वाला का ही फोन है । अब इसकी शूलीयत मिलेगा ।

चोरी या खोने की शिकायत अभी दिल्ली और महराषट मे शुरू हो गया है । लेकिन फोन को चोरी का है या गेनविन है इसको आप आसनी से पता कर सकते है । इसको जानने के लिए 3 प्रकार से चेक कर सकते है ।

CIER Screen Short
CIER Screen Short

सबसे पहले उस फोन का IEMI नंबर *#06# से निकाल सकते है जिसके बाद आप आप 3 से चेक कर सकते है नीचे देखे –

  1. SMS के द्वारा -इसके लिए उस फोन से आप को एक SMS करना होगा । जो कुछ इस प्रकार से लिखा जाएगा । KYM <15 digit IMEI number> इसको भेजना है 14422 पर । जिसके बाद आप को 2 प्रकार का इन्फॉर्मेशन मिल सकता है 1
  • Phone Blocked तो समझ लीजिये यह फोन चोरी का है । और इसका रिपोर्ट दर्ज हो चुका है मतलब इस फोन की निगरानी का जा रही है । तो आप ऐसे काम से बचे
  • आपके फोन के Brand Name और मेनुफेक्चर का सारा डिटेल्स शो होगा । इसका मतलब इस फोन को ब्लाक List मे नही है । और ठीक है ।
  1. 2. Web पोर्टल पर जा कर आप वहा से उपरोक्त जानकारी चेक कर सकते है । इसके लिए आप को पोर्टल पर जाने के बाद अपना कोई भी नंबर डाले और OTP को submit करे जिसके बाद आप से IEMI Number डालने को बोलेगा । जिसके बाद अपना IEMI Number डाल कर चेक करे । Direct Link Portal 
  2. 3. आप इसका Google Play store से App Download कर के चेक कर सकते है । Download App

CIER official Website 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!