(Smart Phone) पुराने स्मार्ट फ़ोन को बनाए अपने घर का CCTV Camera बिना किसी एक्स्ट्रा खर्चा के
Phone CCTV Camera: नमस्कार दोस्तों , आज आप इस आर्टिकल को पढ़ने आये तो ये साफ है की आप अपने पुराने स्मार्टफोन को CCTV Camera के रूप में सेटअप करना चाहते है। तो ये आर्टिकल आप के लिए है।
इस आर्टिकल में आगे बढ़ाने से पहले बता से आप के पास Wi Fi या Hotspot का Connection होना चाहिए जिसके बाद आप आसानी अपने पुराने स्मार्टफोन को CCTV Camera के रूप में उपयोग कर सकते है। चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते है।
इसके लिए आप Play Store कुछ जरुरी Application (App) Download करना पड़ेगा है। जो आपको अपने पुराने स्मार्टफोन को CCTV Camera बनाने में हेल्प मिलेगा। ऐसे बहुत सारे Application है। जिसका उपयोग करके आप CCTV Camera बना सकते है।
लेकिन मै सभी के बारे में न बात करके केवल एक के ही बारे में बात करेंगे और कैसे सेटअप करना या setting करना जानेगे। सबसे पहले आप को नीचे दिए लिंक से सीधे Play Store उस App को डाउनलोड करे Alfred Camera
इसे भी पढ़े
अपने Chrome Browning को बनाये सेफ
इसके Official वेबसाइट पर जा कर इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते है। Website
ये Application अपने पुराने और उस फ़ोन में install करे जिसके जरिये आप live फुटेज देखना चाहते है। Downland करने के बाद आगे के Setting के बारे में पढ़े या देखे।
इस App को इनस्टॉल करने के बाद सबसे पहले अपने पास रखने फ़ोन में Gmail id से लॉगिन करे।
लॉगिन करने के बाद एक में Viewer एंड एक में Camera रखना है। जो घर पर रहेगा उसमे कैमरा और जो आप के पास रहेगा उसमे Viewer रहेगा। जिसके बाद आप अपने According सेटिंग कर सकते है। अब अपने स्मार्ट फ़ोन में CCTV Camera बना दिए।
अपने Home वाले फ़ोन को चार्जिंग पर लगा के रख्खे ताकि उसकी बैटरी चलती रहे।