Personal Data

Social Media पर अपनी निजी जानकारी शेयर ना करे

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

सोसल साइट या सोसल एकाउंट पर अपना निजी जानकारी रखते है तो हो सकता है आपके साथ धोखा।

Social Media
Social Media

Social Media या सोशल एकाउंट पर निजी जानकारी पोस्ट करने से बचे ।अन्यथा आप भी हो सकते है फ्राड के शिकार।

आज हम सब डिजिटल इंडिया के ओर बहुत तेजी से बढ़ रहे तो इसके साथ साथ टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है।डिजिटल इंडिया होने के साथ साथ हम सब डिजिटल इंडिया में अपना अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।

इसके साथ ही हम सभी अपना महत्वपूर्ण जानकारी सोशल साइट पर भी अपलोड कर दे रहे है। डिजिटल होने के नाते फ्राड भी डिजिटल होने की सम्भावनाये बढ़ती जा रही है ।अगर आप इस फ्राड से बचना चाहते है या इस प्रकार का कोई आपके सामने समस्या न आये तो नीचे दिए बात पर ध्यान दे ।

इसे भी पढ़े 

Affiliate पैसा कैसे कमाए जाने हिंदी में ?

1.अपना निजी मोबाइल नंबर Social Media पर न रखे और न ही ज्यादा किसी के साथ शेयर करे ।

आज कल के समय मे लगभग सबके पास प्राइमरी और सेकेंड्री मोबाइल नंबर है हो सके तो सेकेंड्री मो.नंबर को ही किसी से शेयर करे क्यो की आज कल डिजिटल में ज्यादा तौर पर मोबाइल नंबर और ईमेल को उपयोग किया जा रहा है।

प्राइमरी और सेकेंड्री नंबर का मतलब यही की जो प्राइमरी है जिसे आप अपने आधार नंबर या किसी बैंक या अन्य महत्वपूर्ण जगह पर लगा रखे है। सेकेंड्री नंबर का मतलब है जो नंबर अपना ही है लेकिन उसको उपयोग न बैंक में है और न महत्वपूर्ण जगह ओर दिया गया हो।

उपरोक्त बातें आपको समझ मे आ ही गया होगा।

Socail Media क्या है ?

2.किसी अनजान व्यक्ति अपना प्राइमरी नंबर न शेयर करे ,जैसे वो व्यक्ति आपसे पहली बार मिल रहा हो।

3.Facebook ,Twitter या अन्य सोशल साइट पर न शेयर करे।

4.जन्म दिन की तारीख शेयर न करे या सोशल साइट पर है तो उसे hide कर के रखे ।

ये उपरोक्त मेरी अपना निजी व्यू है। आप सहमत हो तो शेयर और कमेंट करके ज़रूर बताएं।

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

iPad 2nd Generation Pencil

Recent Post

Chat GPT
Chat GPT का उपयोग बिना VPN के कैसे करे ?
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max: Features Overview
Apply Credit Card in Russia Without CIBIL Score
अब रूस में ले सकते है Credit Card ,रुसी नागरिक होना ज़रुरी नहीं
Android to iOS file transfer Easy way
Android to iOS file transfer करे चुटकियो में
Secure VPN Download for Free Android , iOS and Windows
Secure VPN Download for Free: Android , iOS and Windows
Scroll to Top