Website Kaise Banaye बिना किसी कोडिंग के

Website Kaise Banaye बिना किसी कोडिंग के ऑनलाइन

Website Kaise Banaye आज इसके बारे मे पूरी जानकारी जानेगे जिसके बाद आप एक बहुत ही अच्छा आप स्वयं ही Website बना सकते है वो भी बिना किसी कोडिंग के ।

आज के समय मे अपनी पहुच और अपने ज्ञान को दुनिया को सीखा सकते है साथ मे एक दूसरे का हेल्प  भी कर सकते है । इतना ही नही आप इससे पैसा भी कमा सकते है ।

इस पोस्ट मे एक अच्छा वैबसाइट कैसे डिजाइन से लेकर कर पोस्ट को रैंक कराने तक की पूरी जानकारी । website को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप के पास डोमैन और होस्टिंग लेना होगा ।

Website Kaise Banaye
Website Kaise Banaye

Domain क्या होता है ?

Domain उसको कहा जाता है जो एक Address होता है । जिसके मदत से किसी Website को Direct खोल सकते है । Domain अपने मन पसंद और अपने ब्रांड के नाम का खरीद सकते है ।

जिसके बाद आप उस नाम से वैबसाइट बना सकते है । इसको खरीदने के लिए आप Go daddy ऑनलाइन खरीद सकते है । इसको खिरीदने के लिए Click करे इसकी वैलिडिटि एक साल से 10 साल के लिए भी खरीद सकते है लेकिन Expire होने से पहले रिनुवल करना होगा ।

Hosting क्या होता है ?

Hosting एक प्रकार का Storage और आप के Website पर जो भी डाटा होता उसको User के समाने लाने का काम करता है । अगर User का Keyword या आप के वैबसाइट पर उससे संबन्धित डाटा होगा तो उसके सामने प्रदर्शित होगा ।

सभी काम आप के होस्टिंग से ही होगा । तो यह बहुत ही जरूरी है । इसको भी आप आसानी से खरीद सकते इसकी वैलिडिटि 1 साल उपर का भी ले सकते है । इसको रिनुवल भी करना होता है । समय सीमा समाप्त होने से पहले । Buy Now Hosting  

Domain और Hosting ज्वाइन कैसे करे ?

अब Domain और होस्टिंग लेने के बाद एक दूसरे को जॉइन करना होगा । जिसके बड़ा आगे की प्रोसैस होगा । इसको जॉइन करे के लिए आप को Go daddy पर लॉगिन करे और वहा पर DNS पर Click करे और वहा पर Name Server Update करे ।

जो Hosting खरीदते समय आप को मेल आया होगा । इसके बाद को WordPress Install करना होगा । इसके लिए आप को अपने मेल पर आए c Panel के Url Link पर click करे उसके बाद मेल पर दिये और Id और पसवोर्ड का उपयोग करके Open करे ।

WordPress Install कैसे करे ?

Website Kaise Banaye इसके लिए बेहद जरूरी और अनिवार्य है वरना बिना कोडिंग सीखे Website नही बना सकते है तो आइये देखते है –

  1. WordPress Install करने के लिए अपने c Panel को Login करने बाद आप को उसमे सबसे नीचे Software Section मे Softaculous Apps Installer दिया होगा नीचे Photo देखे
Website Kaise Banaye
Softaculous Apps Installer

Softaculous Apps Installer पर क्लिक करने के बाद आप को WordPress शो होगा । जिसके बाद उस अपर क्लिक करके आगे का Process करना होगा ।

  1. 2 WordPress Install करने के लिए आप जहा Hosting खरीदे है वहा से Direct C panel को Login कर सकते है ।  जिसके बाद आप Softaculous Apps Installer पर क्लिक करने के बाद आप को WordPress शो होगा । जिसके बाद उस अपर क्लिक करके आगे का Process करना होगा ।
  2. या c Panel मे आप को Script Section भी मिल सकता है जिसमे आप वो WordPress वहा भी शो होगा । जिस पर क्लिक करके वहा से Install कर सकते है ।नीचे फोटो देखे
Website Kaise Banaye
WordPress Install

उपरोक्त ये सभी WordPress पर जाने का रास्ता था की किस Process से Install कर सकते है ।

अब आप WordPress को देखे लिए अब आप को उस पर Install पर Click करना है Click करने के बाद  आप को अपने Website का URL input और अपने Website का नाम डाले और

इसमे आप को In directory का Option होगा जिसमे WP होगा उसको Remove कर दे आगे का एसबी कुछ वही रहेगा आप अपने अनुशार Password बना ले और लिख जिसके बाद आप नीचे दिये Install पर क्लिक करे ।

कुछ ही मिनट आपका WordPress Install हो जाएगा । जिसके बाद आप को दो Url मिलेगा । एक आप के website की और दूसरा Admin Login Panel  का  जब आप अपने Url website पर Click करेगे तो आपका वैबसाइट Live हो जाएगा ।

लेकिन अभी उसमे कोई डाटा नही होगा । अब इसको डिजाइन करना होगा । आइये अब जानते है इसको डिजाइन करने के लिए क्या क्या चाहिए और करना होगा ।

अब आगे डिजाइन करने के लिए आप को अब Admin Panel को Login करना होगा । इसके लिए आप Google के Address Bar मे अपने Website Url के आगे स्लैस WP-admin लिखे Example देखे  www.Example.com/wp-admin उसके बाद Enter करे । अब आप के सामने Admin panel Open होगा ।

WordPress Admin Panel कैसे Login करे

इसके लिए आप Google के Address Bar मे अपने Website Url के आगे स्लैस WP-admin लिखे Example देखे www.Example.com/wp-admin उसके बाद Enter करे ।

अब आप के सामने Admin Panel Open होगा । अब आप अपना User Name और Password डाल कर login करे । इसके बाद डिजाइन करने के लिए Theme और Plugin Install करना होगा ।

Admin Login Panel
Admin Login Panel

WordPress Important Plugin

Website Kaise Banaye ये बिलकुल कहना आसान है लेकिन बिना Plugin का बिना Coding किए Website को डिजाइन नही कर सकते

Theme और Plugin क्या है । Theme जो आप के Website को Look देता है   इसके लिए आप को Appearance मे जा कर Theme पर क्लिक करे और अपने अनुशार Install करे । इसके बाद Plugin को Install करना होगा ।

क्या होता है Plugin -Plugin वो माध्यम है  जो बिना किसी कोडिंग के website को डिजाइन कर सकते है बिलकुल आसानी से तो आइये जानते है कौन कौन से Plugin Install करना है ।

  1. Generate Press Theme free 
  2. Rank Math
  3. Elementor
  4. Web Story 
  5. Cone Blog
  6. AMP (Accelerated Mobile Pages)
  7. Contact Form 7 
  8. Classic Editor 
  9. Easy Google Fonts
  10. WP Content Copy Protection & No Right Click
  11. Jetpack
  12. One signal Push Notification
  13. Akismet Anti-Spam
  14. AICP (After AdSense Approval)
  15. Updraft Plus

उपरोक्त सभी Plugin को Install करने के बाद को इसका उपयोगा करना है । कुछ ऐसे जो केवल Install करने बाद काम करेगा । लेकिन कुछ की मद्दत से आप आसानी से डिजाइन कर आपयेगे ।

इन सभी Plugin का उपयोग करने के लिए YouTube मे Plugin का नाम सर्च करके जान सकते है । आप इस लिंक से क्लिक करके YouTube पर जा सकते है और इस Channel को Subscribe जरूर करे । YouTube

Plugin का Setting कैसे करना

Setting आप को Admin Panel पर Left Side मे शो होगा । उस पर अपनी Mouse का कर्सर ले कर जाए और Permalink पर Click करे और Common Setting मे Post name को Select कर और नीचे Save बटन पर क्लिक करे ।

Page Create करे

Page आप को Admin Panel पर Left Side मे शो होगा । उस पर अपनी Mouse का कर्सर ले कर जाए और All Page पर Click करे और सभी Page को Delete कर दे नीचे दिये ये सभी Page बनाए जो जरूरी है ।

  1. Home
  2. About us
  3. Contact us
  4. Disclaimer
  5. Privacy Policy
  6. Cookie Policy

Content Write

अब आप को अपने वैबसाइट पर Post लिखना होगा । कम से कम 25 Post होना ही चाहिए अगर आप Adsense Approve करना चाहते है तो वो भी कम से कम 600 से 1000 वर्ड का होना चाइए और युनीक जो कही से Copy Pest ना  हो । ये सभी करने के बाद आप अपना वैबसाइट को Google मे map करगे ।

Unick Content
Unique Content

मतलब आप अपने वैबसाइट को Google को बताएगे । इसके लिए आप को Webmaster tool या Google Search Console को गूगल मे Search करे और इसमे अपना website submit करे । Webmaster Tool इसके लिए आप YouTube पर देखे सकते है ।

Site Submit  

Also Read this Article

SEO क्या है और कैसे करे जाने हिन्दी मे 

AdSense Account कैसे बनाए इसके लिए क्लिक करे और पूरी जानकारी जाने फिर Apply करे 

Important File Create and Submit 

जब आप Google मे अपने Website जो Submit करेगे उसके बाद आप को कुछ Error आ सकता है जिसके बाद आप जरूरत पड़ने पर इस प्रकार का file Upload करने को बोल सकता है । तो आइये जानते है किस किसी प्रकार का File Upload करना पड़ सकता है ।

  1. Ads.txt (जब आप AdSense का Code Use करेगे तब )
  2. Robots.txt
  3. Sitemap Generate करना ।

Important Code Generate and Submit in Theme Editor

  • Google Analytics (Click Here)
  • Chat Boat Use करने के लिए (Facebook Page or Tawk.or Tidio)
  • Auto ads code (Click Hare)
  • AdSense code Approve Before Code
  • One Signal Push Notification Code (Click Here)

Website Kaise Banaye इसकी जानकारी आप सभी को समझ मे आया होगा ऐसा ऊमीद करता  हु । नीचे Comment करके जरूर अपनी प्रतिकीय दे । और इसे शेयर  जरूर करे ।

 

 

5 thoughts on “Website Kaise Banaye बिना किसी कोडिंग के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!