RUSSIA आने से पहले इन 7 App जो ज़रूर Install करे। Russian APP for India Medical Student
- Google Translator
- Hi Translator
- Indy Call
- Yandex Map for Russia
- Yandex Go, Uber and drivee for Booking Taxi / Cab in Russia
- Memrise For Learn Russian
- Ozon, Avito, Ali Express and Wolfberries – for online Shopping in Russia
आइये जानते है इसका क्या क्या और कैसे उपयोग करना है ?
1.Google Translator
Table of Contents
Toggleये तो सभी को पता इसका उपयोग translation के लिए करना है। इसके लिए type करके या किसी Text Related Picture को भी Translate कर सकते है।
2 .Hi Translator
इसमें भी आप translation कर सकते है लेकिन इसका सबसे बेहतर उपयोग WhatsApp के message को वही पर Translate कर सकते है। यह एक अच्छा एप्प है।
3.IndyCall
यह एक ऐसा APP है जिसका उपयोग करके किसी दूसरे Country से आप India के किसी भी Number पर Call कर सकते है। इसके उन लोगो के पास Internet की जरूरत नहीं होगी। लेकिन हा आप के पास Internet की सुविधा होनी चाहिए। इसमें ज्यादा नेट की जरूरत तो नहीं है। केवल internet की जरूरत है।
इसका लाभ यह है आप अपने relative या किसी को भी बिना Internet वाले को Call कर सकते है। कभी कभी दूसरे side अगर internet On नहीं तो उस दशा में ये काफी लाभदायक होगा।
आगे इसमें बता इसे Play Store या app Store से Download कर सकते है। लेकिन आप को बता दू ये India के Location से Play Store पर नहीं मिलेगा। किसी कारण से इसे Play Store से हटा दिया गया है।
लेकिन आप इसे Indy Call के Official Website से Download कर सकते है। इसमें कोई दिक्क्त की बात नहीं है। इसका उपयोग आप Free और Paid दोनों तरीको से उपयोग कर सकते है। फ्री में उपयोग करने के दौरान आप को ads देखने को मिलेगा। जिसके बाद आप को 1 मिनट का Free Call मिल जायेगा।
अगर आप चाहते है बिना किसी ads के लगातार बात होती रहे तो इसके लिए आप को मिनट खरीदना होगा। और आप इसे आसानी से Debit card या Credit Card का उपयोग करके खरीद सकते है।
हमारे विचार से आपको कम से काम 100 मिनट खरीदना चाहिए। ताकि जरूरत के वक्त आपको कोई दिक्क्त का सामना ना करना पड़े। जब आप India से बहार जा रहे हो। हां इसका उपयोग केवल Indian Number पर कॉल कर सकते है।
4.Yandex Map for Russia
यह एक Map App है जो खास तौर से Russia के लिए है। अगर आप Russia आ रहे है ये आप के रामबाण हो सकता है क्योंकि Google Map ये बेहतर काम करता है Russia में। Yandex के जरिये आप Map देख सकते है।
Also Read this Article
कौन सा भारतीय SIM Card Russia में काम करता है और Russia में किसी कम्पनी का SIM Card खरीदे।
USB Condom क्या ? यह कैसे आपके फ़ोन के डाटा को चोरी होने से बचाएगा ?
इसके साथ ही आप Bus Station का Location देख सकते है। कौन सी बस कहा से कहा जायेगा। इससे इसके बारे में पता कर सकते है। अगर आप Medical student है तो इसे Download करना ही चाहिए।
5.Yandex Go, Uber and drivee for Booking Taxi / Cab in Russia
यह एक टैक्सी बुकिंग ऐप है। रशिया में इसका इस्तेमाल टैक्सी बुक करने के लिए कर सकते हैं। Russia में Cab को Taxi कहा जाता है। Yandex Go, Uber and drivee तीनो इसी काम के लिए है। लेकिन कभी कभी Taxi का Fare ज्यादा बढ़ जाता है इसके साथ ही Taxi उपलब्ध ना होना।
इस कारण से आप तीनो APP को Download कर सकते है और इसका उपयोग करना बिल्कुल आसान है। Mobile Number से login करिये और इस्तेमाल करना शुरू।
6 .Memrise For Learn Russian
यह एक Language Learner App है इसके जरिये आप कोई भी भाषा सिख सकते है। Russia आ रहे है तो Russian Language सीखने के लिए Download करे और फ्री में इसका उपयोग करे। या Paid और फ्री दोनों है। लेकिन आप इसे Free में भी उपयोग कर सकते है।
7 .Ozon, Avito, Ali Express and Wildberries- for online Shopping in Russia
यह सभी APP केवल Russia के लिए ही है । इसका उपयोग आप ऑनलाइन समान खरीने के लिए कर सकते है।
इसमें पहला है ओज़ोन – यहां कोई भी समान नया खरीद सकते है।
दूसरा अवितो – यह एक ऐसा App है जिसका उपयोग करके नया और used सामान खरीद सकते है कम दामों में और अच्छे कंडीशन में।
AliExpress इसके जरिये आप कोई Electronic या कपड़े जैसे समान को खरीद सकते है। लेकिन इसके डिलेवरी में 20 से 30 दिन का समय लग सकता है।
Wildberries – इसके जरिये आप Indian समान को आर्डर कर सकते है लेकिन इंडियन समाना महंगा होता है। अगर आप की जरूरत हो तो यहां से आर्डर कर सकते है।
उपरोक्त सभी Application (APP) उपयोग करता हु। इसलिए बता रहा हु। इन सभी apps से मेरा कोई लेना देना नहीं है। आखिरी फैसला आपका है आप को Download करना है या नहीं।
ये आर्टिकल पसंद आये तो कमेंट जरूरी करे। इस टॉपिक पर इतना ही। कोई नई अपडेट आते ही ,आपको इसी वेबसाइट के जरिये अपडेट करके जानकारी दूंगा।