Android to iOS file transfer करे चुटकियो में
Table of Contents
ToggleAndroid to iOS file transfer: आज के दौर में लगभग हर किसी के पास Android और iOS Supported Device है इसके साथ ही Windows का Laptop भी। इतना कुछ नहीं है तो। कम से कम iOS device (iPad) साथ में एक Android फ़ोन तो है ही।
तो आज इसी बारे में बात करने वाले एक दूसरे Operating System में किसी भी प्रकार के File , Data को चुटकियो में share कर सके बिना किसी समस्या के।
कुछ या बहुत लोगो को इसके बारे में पता होगा ही। अगर नहीं है आज हम इस आर्टिकल के जरूये आप तक जानकारी पहुँच ही चूका है।
यहाँ आर्टिकल लम्बा नहीं होने वाला है आज हम इस आर्टिकल में Android से iOS या iOS से Android या iOS से Windows Laptop या Android से Windows Laptop में। एक लाइन मतलब है कोई भी किसी भी Device में Transfer कर सकते है।
इसके लिए आप कोई भी App Download नहीं करना है। लेकिन आप जो बार बार कोई भी URL Copy paste ना करना पड़े इसके आप को App तो Download करना है लेकिन Play Store से नहीं। और iOS (iPad) और Windows के लिए App है ही नहीं।
तो बिलकुल आसान तरीका कैसे इसे Install करना है Simple है मैं यहां आप को ये Url दूंगा जिसके जरिये ही फाइल को ट्रांसफर होगा। लेकिन उससे पहले बता दे ये कैसे काम करता है।
इसका उपयोग करने के लिए आप को Same Wi-Fi से सारे Device को connect करना जिसमे आप File ट्रांसफर करना चाहते हो। अब बात आती हर जगह Wi -Fi कहा मिलेगा।
तो चलिए इसका भी समाधान करते है इसके लिए अपने किसी एक Device Hotspot को On करके उससे बाकी Device से Connect कर दे। लेकिन हां Internet की सुविधा होनी चाहिए।
आइये अब बिना देर किये उस बात की ओर बढ़े जिसका आप इंतजार कर रहे है। तो उस URL का नाम है snapdrop.net लेकिन इस Website पर आप को किसी प्रकार का Download link नहीं मिलने वाला।
अब इस Url को उन सभी Device में Open करना जिसमे file transfer और Receive करना चाहते है। ऐसा करने बाद जब आप इस लिंक को open करते ही एक दूसरे Device की id show होगा। जैसे Android show होगा iOS में और iOS में Show होगा Android .
Icon Show होने के बाद उस पर Touch करते ही आपके File का Location पूछेगा। जहाँ से अपना File शेयर करना चाहते है। फिर क्या ऐसा करते ही दूसरे device इसका Notification मिल जायेगा। फिर Accept करे और file Download करे।
न समझ में आये तो मेरे YouTube Channel पर इसका वीडियो देख सकते है। Click Here (Upload Soon)
इसमें एक और शानदार फीचर है जो शायद हम न बताये तो आप को पता भी नहीं चेलगा। लेकिन बड़े की कमाल का है। पहले आपको इसके बारे में समझता हु। जैस iOS device ये विशेष सुविधा होता है।
Clipboard Copy और Paste का इसका मतलब है iOS के किसी भी Device में Same id से login है iPad में Copy किया हुवा डाटा iPhone में paste कर सकते है। और iPhone में Copy किया हुवा डाटा iPad में paste कर सकते है।
तो यही सुविधा आप को इस लिंक के जरिये मिलाने वाला है लेकिन इसके लिए आप को दोनों डिवाइस में लिंक को Open करने के। उस Device में जिसमें से आप कोई भी Copy किया Link या Text को दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करना चाहते है।
उस डिवाइस में Show हो रहे आइकॉन के ऊपर लम्बा प्रेस करना है जिसके बाद आप को Type Box Show होगा जिसमे आप Copy text या link को Paste कर सकते है या आप चाहिए तो वहा Type कर सकते है।
How to Install in Device
Mobile में इसके लिए Chrome Browser ऊपर दिए लिंक को ओपन करे फिर Add To Home करते ही को Install का Option होगा फिर क्या Click and Install . फिर जब भी उपयोग करना हो उस Icon पर क्लिक करे और File Transfer करने लिए तैयार।
ऐसे ही आप को Laptop और iPad में भी करना है जिसके बाद आसानी से आपका काम हो जायेगा बिना किसी देरी के।
विशेष निर्देश :
- इसका उपयोग करते समय कोई भी VPN Connect ना हो किसी भी Device में नहीं तो आपका File Transfer नहीं होगा।
- आप को नहीं पता है VPN क्या होता है और कैसे काम करता है तो यहां Click करे।
- अगर यह जानना है Secure Free VPN कौन है और उसे Download करना चाहते है तो यहां Click करे।