Blog क्या है ?और Blog से पैसा कैसे कमाए ?

Blog क्या है ?और Blog से पैसा कैसे कमाए ?

Blog और Blogger :मै आप को बता दु अगर आप इस पोस्ट को पढ़ने आए है इसका मतलब आप इसके बारे मे interested है और इसके बारे मे जाने का प्रयास कर रहे है तो आप एक अच्छे Article को पढ़ रहे है । मै आप के उन सभी सवाल का जबाब दे की प्रयास है जो आप के मन मे हो सकता है ।

सबसे पहले आप को बता दे की Blog और Blogger का क्या मतलब है । Blog का मतलब है जिस पर आप काम कर रहे है और Blogger का मतलब जो इस काम को कर रहा है ।

ऊमीद करता हु Blog और Blogger को समझ गए होगे । चलिये आप को एक Example के माध्यम से समझते है । जैसे मान लीजिए आप का एक दुकान है । और आप उसको चलाते है । इसका मतलब जो दुकान है वो Blog है और जो दुकान को चला रहा है वो Blogger है ।

Blog क्या है ?

आइये अब विस्तार से जानते है Blog क्या है ? ब्लॉग उसे कहते है जहा आप अपने विचार को दूसरे के साथ साझा करना चाहते है मतलब आम जनता तक आप अपनी बात को पहुँचाना चाहते है । जो आम लोगो को सीखने या जानने की जरूरत होती है ।

आप अपना ब्लॉग को इंटरनेट की दुनिया मे किसी भी Platform पर लिख सकते है । जिससे आम लोगो तक पहुँच सके । लेकिन अगर आप Blog लिख कर इसके साथ ही अगर पैसा भी कमाना चाहते है तो पैसा भी कमा सकते है ।

लेकिन इसके लिए आप को थोड़ा मेहनत करना होगा । जिसके बाद आप अच्छा पैसा भी कमा सकते है । Blog लिखना बिल्कुल आसान और सरल है लेकिन आप को ब्लॉग किसी विशेष Topic पर बनाना होगा ।

Blog webiste create
Blog website create

जिसके बारे मे आप को ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो और सही हो । ब्लॉग आज कल बहुत बन रहे है लेकिन अच्छा Content ना होने के कारण चल नही पा रहा है ।

ब्लॉग का का सीधा सा मतलब है आप अपने जानकारी को दुनिया को बताना सीखना या अपना ज्ञान को पहुँचाना  चाहते है । जिस भी टॉपिक पर आपका पकड़ है उस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाए ।

Blog पर Content को लिख या Video के जरिये भी लोगो तक पहुँचा सकते है । आप दोनों पर एक साथ काम कर सकते है या Single पर भी मर्जी आप को क्या आप इसमे Interested है या नही ।

ऊमीद करता हु आप Blog का मतलब समझ गए होगे । लेकिन अब आप को Blog बनाने का ख्याल आ गया तो आप को इसके कैसे बनाते है इसके बारे मे बात करने वाला हु ।

Blog कैसे बनाए ?

हम आप को Blog क्या है ? इसके बारे मे इसके उपर समझा और बता चुका हु । अब बारी आती है अगर आप Blog बनाना चाहते है तो कैसे बनाए । अगर आप Blog Create करना चाहते है तो इसमे कोई भी पैसा नही लगने वाला है ।

Blog शुरू करने के लिए कुछ जरूरी जानकारी और Tips के बारे मे बात करे तो सबसे पहले आप के पास Mobile या Laptop होना चाहिए । इसके साथ Internet Connection ,और जिस Topic पर आप अपना Blog बनाना चाहते है उसके बारे अच्छी जानकारी ।

अगर बेहतर होगा अगर आप के पास laptop हो जिससे आप आसानी से लिख सकते है  मोबाइल थोड़ा दिक्कत जरूर हो सकता है । Blog बनाने के लिय कई Platform है लेकिन मै आप को दो Platform  के बारे मे बात करने वाला हु ।

Blogger पर Blog

Blogger की बात करे तो यह एक Google का Product है जो आप को सब कुछ फ्री मे सुविधा देता है जहा आप अपना Blog बना सकते है । इसके लिए आप को एक Gmail id होना चाहिए फिर आप Blogger पर अपना Account Create करे और अपना Blog लिखना शुरू करे ।

Blog कैसे Create करना है इसके बारे मे अगर बात करू तो आप केवल Blogger पर जा कर अपना Account बना लेते है तो आपका Blog तो बना जाएगा । लेकिन बिना कुछ Setting या जानकारी के चला नही पाएगे या setting नही कर पाएगे । इसके लिए YouTube पर Video देखे

दूसरे Platform की बात करे तो इसका नाम है WordPress इसमे भी आप अपना Blog बना सकते है लेकिन मै अगर आप को अपनी राय दे तो आप अगर सब कुछ फ्री मे करना चाहते है तो Blogger को ही चुने ।

अब आप कुछ Important जानकारी देना चाहते है की अगर आप अपना पहचान या Brand से Blog बनना चाहते है या Blogging करना चाहते है तो आप को पैसा भी खर्चा करना पड़ेगा । इसके बारे मे आप को पूरी जानकारी देने वाले है Free और Paid मे अंतर क्या है ?

अपने Brand के नाम से Blog कैसे बनाए

इसके बारे मे आप बता दे की यहा Brand का क्या मतलब है । यहा Brand का मतलब यही की आप जिस Topic पर अपना Blog बना रहे है वो आप का एक Brand हो । Example की बात करे तो Help2support.com यह एक प्रकार से Brand है ।

जो Blog आप के Brand के नाम से जाना जाए । जैसे आप किसी नाम से बनाना चाहते है । इसके लिए आप को एक Domain Name लेना होगा । जो आप अपना Brand बनाना चाहते है ।

इसके उपर हमे आप को कहा  है फ्री और Paid मे क्या अंतर है तो आप को इसके बारे बता दु । जब आप फ्री मे Blogger पर अपना Blog बनाएगे तो आप को Blogger . com का Extension मिलेगा ।

इसका मतलब यह है की अगर आप अपने Blog का नाम Example रखना चाहते है तो Example.blogsport.com होगा । लेकिन आप Domain को खरीद लेते है तो आप को Example.com या Example.in कोई भी अपने अनुसार Extension लगा कर ख़रीद सकते है।

अगर जो आप सर्च कर रहे है और वो डोमैन Name मिल जाता है । Domain Name खरीदने के लिए आप Go daddy से ख़रीद सकते है ।

इसके बाद आप Blogger पर ही अपना Account बना कर अपना ख़रीदा हुआ Domain लगा कर अपना Blog शुरू कर सकते है । इसके आगे बात करू तो आप ने अपने नाम के अनुसार अपने Brand का Domain Name ख़रीद लिया और Blogger अपना Blog शुरू कर दिया

लेकिन इसके साथ ही आगे आप को कुछ और साझा करना करना चाहता हु । इसके उपरोक्त पक्ति मे जो भी जानकारी साझा किए है वो बिल्कुल सही है लेकिन वहा थोड़ा आप को कठिनाई हो सकता है ।

की आप वहा पर आप अच्छे से Blog को डिजाइन न कर पाये लेकिन अगर आप को इसके अलावा दूसरे Platform की बात करे तो आप वह बिल्कुल आसानी से सब कुछ कर सकते है । अगर आप इसके बारे मे Expert नही है तो भी ।

इसके लिए आप को Domain Name के साथ Hosting भी लेना होगा । अब आप को यहा भी पैसा खर्च करना होगा । जिसके बाद आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अपने मन पसंद Modified कर सकते है ।

लेकिन अब बात आती है Hosting की तो आप को Hosting के बारे मे बात करू तो यह एक ऐसा Product है या बोले तो Online Storage Platform है ।  जिस पर जो भी आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लिखेगे वो Hosting मे Store होगा ।

और User के द्वरा सर्च किया गया जानकारी अगर आप के ब्लॉग या वेबसाइट पर है तो वो User के सामने आ जाएगा। इस प्रकार से होस्टिंग काम करता है ।

इसके लिए आप को होस्टिंग भी खरीदना होगा जो हर साल Renewal करना होता है और Domain को भी सालाना Renewal करना होता है । अब ऊमीद करता हु आप ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाए और किस प्रकार का है ।

तो अगर आप website या ब्लॉग WordPress पर बनाना चाहते है तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके इसके बारे मे जाने और खुद अपना ब्लॉग या वैबसाइट बनाए ।

Blog या Website से पैसा कैसे कमाए

उपरोक्त आप को ब्लॉग कैसे बनाए और Blogger साथ मे WordPress  दोनों के बारे मे आप को जानकारी साझा किया अब जब आप Blogger या WordPress पर ब्लॉग बना लेते है तो बारी आती है आखिर पैसा कैस क्माएगे तो चलिए इसके बारे मे बात करते है ।

ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा कमाने का कई माध्यम है लेकिन आप Google Adsense के जरिये आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोनिटाइज़ करा सकते है ।

Google Adsense
Google Adsense

इसके लिए आप को अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google AdSense के Privacy policy term and condition के साथ इसके सारे नियमों को follow करते हुये आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Approval के लिए सबमिट कर सकते है ।

अगर सब कुछ सही रहा तो आप के website या blog पर आप Google AdSense का Ads लगा कर पैसा कमा सकते है । इसके साथ ही अगर आप को Sponsorship मिलता है तो इसके जरिये भी पैसा कमा सकते है ।

Google AdSense Account कैसे बनाए इसके लिए आप नीचे दिये लिंक को follow कर सकते है इसके साथ Approval कैसे कराये इसके बारे मे भी जान सकते है । दोनों का लिंक क्रमश: दिया गया है ।

Also Read this Article 

Google AdSense Account कैसे बनाए

Google AdSense Approval कैसे कराये  

इसे साथ ही कई अन्य माध्यम भी बन जाता है पैसा कमाने का जब आप अपना Blog या वेबसाइट बना लेते है । जिसे Affiliate Marketing इत्यादि ।

ऊमीद करता हु मेरे द्वारा बताया गया जानकारी से आप ज़रूर कुछ सीखें होगें । तो आप हमे Comment करके बताए और अपने मित्रों के पास शेयर करे । इसके साथ अगर आपका कोई सवाल है तो Chat के माध्यम से पूछ सकते है ।

धन्यवाद !

 

 

 

2 thoughts on “Blog क्या है ?और Blog से पैसा कैसे कमाए ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!