m pariwahn

Mparivahn app आप को चलान से बचाएगा

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

चलान से बचाएगा आप को Mparivahn App तो Download करे

जब से नया मोटर वहकिल एक्ट 2019 (संसोधन) लागू हुआ है तब से सबका हिसाब बिगड़ गया है साथ मे पारा भी हाइ हो जा रहा है ।नए  रूल के एकोर्डिंग आप को सभी दस्तावेज़ रखना जरूरी है । लेकिन अगर आप के पास पेपर के रूप मे नही है ,तो आप सरकार द्वारा एक mparivahnतैयार किया गया है ।

जहा आप अपना गाड़ी का आर सी और ड्राइविंग लाएसेंस ,एनसोरेन्स PUC आदि रख सकते है । mparivahn मे मात्र आपका गाड़ी का नंबर डालते ही आपके गाड़ी रजिस्ट्रेशन का डिटेल्स आ जाएगा । जिसके बाद आप उसका स्थायी रूप से सेव करने के लिए आप को उसका वेरिफिकेसन करना होगा ।

वेरिफिकेसन करने के लिए आप से आपके गाड़ी का ईजंन नंबर और चेचीस नंबर के आखिरी 4 अंक डालना होगा जिसके बाद आप स्थायी रूप से उस app मे सेव हो जाएगा ।

इसी प्रकार आप अपना DL को सेव करने के लिए अपना DL नंबर या बोले तो लाइसेन्स नंबर डालना होगा जिसके बाद DL की सारी जानकारी आप को दिख जाएगी । जिसके बाद आप को इसका भी वेरिफिकेसन करना होगा ।

इसके लिए आप से आपके DL मे  जो Date of Birth है वही डालना होगा।  जिसके बाद ये भी स्थायी रूप से सेव हो जाएगा ।  साथ मे वो Active है या नही वो भी पता चल जाएगा ।

साथ मे इस आप के माध्यम से आप अपने नजदीकी RTO office का पता लगा सकते है । और Traffic Status भी देख सकते है । अगर आप अभी तक DL नही बनाए है तो DL बनवाने के दौरान आप से कुछ सवाल किया जाता है जिसका प्रकटिस आप इस app के जरिये कर सकते है ।

जब आप अपना RC mparivahn मे सेव करने के बाद आप को RC, एन्सोरेंस , पालूसन सर्टिफिकेट इन सभी दस्तावेज़ का एक्सपीरी का डेट भी बताएगा । जिससे आप समय से सभी पेपर के साथ अपडेट रह सकते ।

तो आइये जानते है इस का क्या ना है और कहा से Download करे 

इस App का नाम है m Parivahn इसको आप आसानी से Play Store से Download कर सकते है और साथ मे पेपर से मुक्ति पा सकते है । आप इस Download पर Click करके भी Download कर सकते है ।

DigiLocker क्या है ?

Digi Loker App
Digi Loker App kya hai mparivahn app

Digi Locker यह एक APP है इस app को भी सरकार ने ही लांच किया है । इस App के जरिये आप अपनी सभी जरूरी डॉकयुमेंट रख सकते है । साथ मे जरूरत पड़ी तो दिखा सकते और इसका मान्य भी होगा ।

DIgiLoker के बारे में पूरी जानकारी 

इसको आप अपने आधार नंबर से भी जोड़ सकते है । जिसके नाम से इस आप मे Registration किया जाएगा । मतलब आधार से जोड़ा जाएगा । तो मात्र उसी का डॉकयुमेंट आपलोड हो पाएगा।

क्यो की जैसे ही आप अपना कोई Document नंबर डालेगे तो आधार से उस डॉकयुमेंट पर लिखे नाम से मैच करेगा अगर मैच नही हुआ तो सेव नही होगा ।  इसका मतलब है इस app मे अपने अपने नाम से संबन्धित डॉकयुमेंट ही रख सकते है ।

इस app को भी आप Play Store से ही Download कर सकते है । आप Download पर Click करके भी Load कर सकते है ।

Note: हेलमेट नही होने पर जब आपका चलाना होगा तब आपको DL या RC Originals होना चाहिए । क्योंकि चलाना कोर्ट भेजा जाता है ।

  •  इससे संबंधित कोई भी अपडेट आता है तो हम आप सभी को अवगत कराने की कोशिश करते रहेंगे ।

 

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

iPad 2nd Generation Pencil

Recent Post

iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max: Features Overview
Apply Credit Card in Russia Without CIBIL Score
अब रूस में ले सकते है Credit Card ,रुसी नागरिक होना ज़रुरी नहीं
Android to iOS file transfer Easy way
Android to iOS file transfer करे चुटकियो में
Secure VPN Download for Free Android , iOS and Windows
Secure VPN Download for Free: Android , iOS and Windows
Computer Shortcut Keywords
Master Computer Shortcut Keywords: Boost Your Productivity
Scroll to Top