Aadhar Card,eAadhar और m aadhar अब और हुआ आसान
Aadhar Card : आधार कार्ड नही बल्कि आधार नंबर है । आधार हम सभी के लिए पहचान पत्र के रूप मे है ,ना की नागरिकता की पहचान पत्र है । आधार नंबर UIDIA के द्वारा जारी किया जाता है । जो एक गोवेरमेंट की संस्था है ।आधार कार्ड हम सभी के लिए अनिवार्य नही है ,लेकिन कुछ जगह पर लगाना अनिवार्य है ,
Table of Contents
Toggleबिना आधार के उसका लाभ नही ले सकते जहाँ अनिवार्य किया गया है जैसे – सबसिडी इत्यादि । आधार कार्ड बच्चे से लेकर सभी का उम्र के लोगो को बनता है, लेकिन हाँ 3 साल के बच्चे का दोबारा से 5 साल के बाद और अपडेट करना होता होता है क्योंकि फ़िंगर स्कैन करना होता है ।
Some important direct link to use Service
How Aadhar Enrollment :Aadhar Card कैसे बनवाए
आधार कार्ड बनवाना बिलकुल फ्री है। आप अपने शहर या गाँव के नज़दीकी आधार सेंटर पर जा कर अपना आधार कार्ड का पंजीकरण करा सकते है । जो बिलकुल फ्री है जिसका किसी भी रूप मे एक भी रुपए नही लगता । लेकिन आप पहले से आधार पंजीकरण करा चुके है ,और आप उसमे किसी भी प्रकार का बदलाव या अपडेट करना चाहते है,
तो उसका संस्था द्वारा एक निश्चित रकम तय किया जो सभी कर सहित 50 रुपए निर्धारित है । अगर आधार मे केवल अपडेट के लिए 50 रुपए से अधिक मांग करता है तो आप UIDIA से Tollfree नंबर पर शिकायत कर सकते है । या नए पंजीकरण मे पैसा की मांग की जा रही हो तो उसका भी शिकायत कर सकते है ।
और आप नए पंजीकरण का पैसा ना दे । अब आधार बनवाने के लिए एप्पोइंटमेंटले सकते है फिलहाल सभी लोकेशन के लिए नही है ।नीचे दिये सभी के लिए एप्पोइंटमेंट आप ऑनलाइन ले सकते है Appointment now Search aadhar Center
- Name Update
- Address Update
- Mobile No. Update
- Email ID Update
- Date of Birth Update
- Gender Update
- Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update
Need for New Aadhar Enrollment :Aadhar बनवाने के लिए जरूरी डॉकयुमेंट :
आधार बनवाने के लिए कुछ जरूरी डॉकयुमेंट लेकिन किसी परिवार मे मुखिया का id है लेकिन परिवार मे किसी और का नही है तो मुखिया के आधार से जोड़ कर परिवार के अन्य सदस्य का fresh आधार बन जाएगा । पंजीकरण कराने के लिए Original Document ले कर आधार सेंटर जाना होगा ।
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग Licence
- बैंक पासबूक इत्यादि यहा से सभी सपोर्टिंग डॉकयुमेंट और Form Download व देख सकते है Click Now
How Update Aadhar आधार कैसे अपडेट करे
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आप को अपने नज़दीकी आधार Center जाना होगा । जिसके बाद बाद आप अपने आधार को अपडेट करा सकते है । आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपके पास वो जरूरी डॉकयुमेंट होना चाहिए जिसके माध्यम से अपनी जानकारी को बदलेगे ।
आधार आप दो माध्यम से अपडेट कर सकते है ऑनलाइन और आधार सेंटर जा कर लेकिन नाम ,फोटो biometric, Mobile Number, Date of Birth ,Gender Update के लिए आधार सेंटर जाना ही होगा । Online Update
- 31 Proof of Identity (PoI) (कोई एक)
- 44 Proof of Address (PoA) (कोई एक )
- 14 Proof of Relationship (PoR) (कोई एक)
- 14 Proof of Date of Birth (कोई एक ) List देखे
Aadhar Card मे क्या क्या अपडेट कराया जा सकता है ।
- Name
- Address
- Date of Birth
- Gender
- Mobile Number
- Email)
- Biometrics (Finger Prints, Iris & Photograph).
Aadhar Card पर कौन -कौन से details होता है
आधार कार्ड पर नीचे दिये ये मुख्य details होता है
- Name
- Date of Birth
- Gender
- Aadhar Number/VID
- Photograph of the card holder
- Residential Address
- QR code of the Aadhar Number Details
- Stored in details of Fingerprint and Iris Scan.
Aadhar Card के क्या -क्या लाभ है
- आधार के Address Proof और Photo id है जो सभी जगह मान्य है (भारत )
- आधार Card से bank Account ,सुबसिडी ,Passport इत्यादि के लिए आवेदन कर सकते है ।
- E-Aadhar जो आप ऑनलाइन कही से भी Download कर सकते है । इसे कैरी करने की जरूरत नही है ।
- आधार Card हमेशा के लिए वैध है और इसमे अपने जरूरत के अनुसार सपोर्टिंग ID लगा कर अपडेट भी करा सकते है ।
- आधार Card मे आप कुछ ऑनलाइन भी परिवर्तन कर सकते है ।
- आधार Card से किसी भी समस्या से संबन्धित आप Tollfree नंबर से बात कर सकते है । यह ऐसी पहली सुविधा है ।
E-Aadhar क्या है ?
E-आधार भी आधार कार्ड ही है लेकिन इसका उपयोग हम ऑनलाइन कर सकते है Password Protected होता है । जिस पर UIDIA के Digital Signature होता है । इसके आसानी से हम सभी अपने स्मार्ट फोन मे रख सकते है । और इससे कही भी आसानी से उपयोग कर सकते है । इसको कही किसी प्रकार का खोने ,चोरी होने तथा पानी मे भीगने का डर नही है । और ये electronic version सभी जगह मान्य है ।
m Aadhar क्या है ?
UIDIA ने Official App है । है जिसमे हम अपना आधार को Digital रख सकते है । यह id Proof के रूप मे दिखा सकते है । Railway ,Airport and Public Transport etc । आधार धारक को Hard Copy Carry नही करना पड़ता है ।
m Aadhar use करने के लिए आप के पास आधार मे Registered मोबाइल नंबर होना जरूरी है क्यो की OTP के verification के बाद आपका m Aadhar मे आपका आधार दिखेगा । m Aadhar के नए app के माध्यम से कई महत्वपूर्ण काम कर सकते है कमाल के फ़ीचर दिये गए है । Download m-Aadhar App ।
m-Aadhar मे क्या क्या फ़ीचर है जाने और कैसे Install करे
M Aadhar आप Play store या Apple store से Download कर सकते है । Download होने के बाद
- कुछ Services के Demo पिक्चर show होगा उसको आप आप slide करके देख सकते है या आप Skip button को दबा दे ।
- इसके बाद आप से कुछ Resident Consent दिखेगा आप उसे पढ़ सकते है नीचे दिये I Consent पर Click करे ।
- Language को select करे अपने अनुसार ।
- अपना Mobile Number Register करे Next पर Click करे
- OTP को लिखे आपके Mobile पर भेजा गया होगा भर कर Submit पर क्लिक करे (30 second के लिए होगा ।)
- जिसके बाद आप को App का Menu और कुछ Option show होगा ।
- Register my Aadhar पर Click करे ।
- Click करने के बाद कोई भी 4 अंक का Password बना ले दो बार डाले ।
- अपना आधार Number डाले और Next पर Click करे (ओटीपी send होगा आपके आधार मे Registered Mobile Number पर )
- OTP डाले और Verify पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपका आधार आपके सामने होगा ।
- अब आप इसमे मौजूद सभी फ़ीचर का लाभ उठा सकते है ।
New m Aadhar मे क्या -क्या फ़ीचर दिया गया है
New m Aadhar aap मे successful Registered होने के बाद
My Aadhar Button पर क्लिक करने पर show होगा ।
- Set Aadhar Lock
- Lock/Unlock Bio metrics
- Generate TOTP
- Generate VID
- Show QR Code
- Share e-KYC
- Authentication History
- Aadhar Update History
Service Button पर Click करने के बाद
m Aadhar मे 18 प्रकार के फ़ीचर दिये है जिसके आप उपयोग कर सकते है । सबसे उपर आपका फोटो और Last का 4 अंक आधार Number show होगा ।
- Download Aadhar
- Order Aadhar Reprint
- Update Address online
- Paperless offline e-KYC
- QR Code Scan
- Virtual ID Generate
- Generate QR Code
- Verify Aadhar
- Verify Email/Mobile Number
- Retrieve EID/UID
- Aadhar Update History
- Request Address Validation Latter
- Check Aadhar Status
- Check Aadhar Update History
- Address Update Status
- Validation Latter Status
- Reprint Request Status
- Aadhar Link/Bank Status
इन सभी का उपयोग करने के लिए आपका Registered Mobile Number पर OTP जाएगा ।
Aadhar Number Lock या Unlock कैसे करे
आधार Lock करने के दो तरीका है
- By SMS Registered Mobile Number
- m Aadhar App
By SMS : अपने Registered Mobile Number से RVID _ _ _ _ आधार के आखिरी 4 अंक के साथ 1947 पर भेजे , जिसके बाद आपके नंबर पर UID Locked का Message आयेगा । और आपका आधार Number Successful Lock हो जाएगा । जिसके बाद आपका आधार कही Miss use नही होगा ।
UID Aadhar Number को Unlock करने के लिए आपको फिर से एक SMS करना होगा । GVID_ _ _ _आधार के आखिरी 4 अंक के साथ 1947 पर भेजे। जिसके बाद आपको एक Message आयेगा जिसमे आपको VID Number मिलेगा जिसके मदत से आप अपना आधार दोबारा से Unlock कर पायेंगे ।
लेकिन Unlock करने के लिए आप को आधार के official Website पर जाना होगा । या आप अपने m Aadhar App से भी Unlock कर सकते है लेकिन हाँ Aadhar Lock होने से पहले Successful Install होना चाहिये वरना Website पर ही जाना होगा । for Unlock link
Bio metrics Lock या Unlock कैसे करे
Bio metrics भी आप दो तरीकों से Lock या Unlock कर सकते है
Aadhar Card को पैन Card से कैसे Link करे
Aadhar card को Pan Card से Link करना जरूरी हो गया है । आज नही तो कल एक दूसरे से लिंक करना ही होगा । तो आइ ये आप को कैसे लिंक करे इसकी पूरी जानकारी देते है । Aadhaar को Pan Card से लिंक करने के लिए कुछ जानकारी देनी होगी जिसके बाद आप आसानी से लिंक कर पाएँगे ।
- Pan Card Number
- Aadhar Number
- Name as per Aadhar
- If have a only year of birth in Aadhaar Card तो आप ट्रिक कर दे अगर पूरा Date महिना और साल सब दिया है तो ट्रिक ना करे ।
- I agree validation पर Trick करे
- नीचे दिये Capture Code को भरे या नीचे दिये OTP पर ट्रिक करे और link Aadhaar Button पर क्लिक करे, जिसके बाद आपके Registered Mobile Number पर OTP आयेगा जिसके बाद उसे भरने के बाद submit पर Click करे ।
- अब आपका Pan card आधार कार्ड से लिंक हो गया ।
Pan Card link in Aadhar Card Click Here