Panic Button ये Setting अपने फ़ोन में कर ले इमरजेंसी में काम आएगा

Panic Button ये Setting अपने फ़ोन में कर ले इमरजेंसी में काम आएगा।।।

Panic Button क्या  है इसके बारे आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक इसकी जानकारी पहुंचा रहा हु। इसके बारे मे बहुत कम लोग ही जानते होगे । या नही जानते होगें तो आप इस पोस्ट के माध्यम से आप अच्छे से जान पाएँगे की Panic Button क्या है और कैसे उसका उपयोग करना है ।

हम सभी जानते है कभी न कभी हमे Emergency आ ही जाता है । हम ऐसी ऊमीद कर रहे है की किसी को भी ऐसी emergency का सामना करना पड़े । लेकिन अगर आप Emergency मे आ ही गए तो आप चहेगे की आप उस कठिन मुशकील से बाहर आ सकते और आप बिलकुल सेफ रहे ।

What is Panic Button ? पैनिक बटन क्या है ?

सबसे पहले हम जान लेते है Panic का मतलब क्या होता है ? पैनिक का मतलब होता है घबराहट । इसका मतलब हुआ जब आप किसी ऐसी स्थिति मे है जहा आप को हेल्प करने के लिए कोई नही है । Panic Button का मतलब आप समझ गए होगे की जब हमे कोई मुश्किल आए जहा कोई ना हो और आप को हेल्प लेना हो तभी उसका उपयोग कर सकते है ।

When Use Panic Button ? कब उपयोग करे पैनिक बटन को ?

Panic Button का आप उपयोग किसी Emergency स्थिती मे कर सकते है, जहा आप को Help की जरूरत है । जैसे उस Emergency स्थिति को अपने फॅमिली मेम्बर या Friend को सूचित करना चाहते है।

की वो आप की जल्द से जल्द आप के पास पहुच कर आप की मदत कर पाये साथ मे आप को Police की भी  मदत लेनी हो तो आप इसका उपयोग कर सकते है । हा  इसका उपयोग आप किसी  emergency मे है तो आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते है ।

Also About this Article

Online FIR करे घर बैठे पूरी जानकारी जाने 

Smart Phone या Laptop को Update करना क्यो जरूरी होता है जाने 

How Use Panic Button ? पैनिक बटन कैस उपयोग करे ?

Panic Button Use करने के लिए आप के Smart Phone मे Power Key को लगातार 3 बार Press (दबाना )करना है । जिस फोन मे Power Button दिया वो आसानी से इसका उपयोग कर पाएगे । लेकिन इसका कुछ आप को अपने फोन मे Setting करना होगा ।

setting का मतलब वो number डालना होगा । जिस पर आप Alert भेजना चाहते है । जिसके बात आप उसका उपयोग करते समय उसका नंबर पर ही मैसेज जाएगा । ये सभी setting आप के फोन मे अलग अलग जगह  पर हो सकता है ।

ये सभी smart phone के setting Menu के साथ Security और Safety Menu मे मिल जाएगा 

Setting for Samsung On Nxt

  1. Go on setting
  2. Advance features 
  3. Panic Mode 
  4. Send SOS Message of 
  5. Of को On करे 
  6. Send to Message पर Click करे 
  7. Number contact Number 
  8. Done 

Note :: इसमे Number उसी का Save करे जो आप की आपातकालीन  मे हेल्प कर सकता हो या आप को मदत कर सकता हो । इसमे अपना नंबर भी जरूर डाले ताकि message भेजे जाने के बाद आप को भी एक Message का Notification जिससे आप को समझने मे आसानी होगी की आपका Message successful हो गया ।

इसमे कुछ ऐसे Number Save करे / आप अपने अनुशार भी जोड़ सकते है । 

  • Family Member Number
  • Friend Number
  • Self  Number Same Phone or other phone जो आप के पास हो
  • Police Contact Number for UP (75700001000)

क्या -क्या होगा जब Panic Button दबाएगे ?

जब आप अपने फोन के Power Key या Power Button (जिसे फोन को On या Of करते है ) दबाएगे तो

  • Internet on अगर Off होगा तब
  • Location on and send perfect Location
  • Back and Front camera send Picture
  • and Call @ 112 Emergency Helpline Number

आप के SMS का आपका Charge लग सकता है अगर SMS Pack ना हो तब । फिलहाल अभी तो सब कुछ मिल रहा है ।

लेकिन क्या जो simple फोन है उसमे ऐसी कोई सुविधा है । (जिसको हम लोग सादा Phone बोलते है )

जी हा ऐसी सुविधा है लेकिन उसमे आप को Power key का कोई उपयोग नही है । Simple phone मे आप किसी मे Number पर मतलब 2 से लेकर 9 नंबर पर आप कोई भी नंबर Set कर सकते है । मतलब जैसे ही किसी एक Number को कुछ Second तक दबाए रख्खे तो आपका वो Number तुरंत डायल हो जाएगा । जिसको हम Speed Dial कहते है ।

इसको Set करने के लिए अपने Contact मे जाए और Favourites का  ऑप्शन मिलेगा । जिस पर Click करने के बाद आप को Number save या जोड़ने का ऑप्शन मिल जाएगा । वहा से आप Number set कर सकते है Number पर चाहिए ।

लेकिन क्या Speed Dial जैसी सुविधा Smart Phone मे नही है क्या ?

जी बिलकुल है आप अपने Smart फोन के Dial Pad पर जाए और जिस Number पर Speed Dial सेट करना चाहते है उस पर दबाए रख्खे जिसके बाद को स्क्रीन पर नीचे दिये Image को देखे ।

How Use Speed Dial
How Use Speed Dial

जिसके बाद आप को Assign पर Click करे जिसके बाद आपका Contact List खुल जाएगा । जिसमे से कोई एक नंबर चुन सकते है । ये नंबर उस सिंगल नंबर पर save हो जायेगा । जिसके बाद आप केवल single नंबर दबाये रखने पर वो नंबर Dial हो जाएगा ।

Note : इन सभी का मतलब है की आप कम समय मे आप किस से मदत ले सकते है या किसी को Emergency के दौरान कम समय मे अपनी बात पहुचा सकते है ।  

Disclaimer : DigitalTech365.com किसी भी Emergency के दौरान मदत नही पाएगा । मै आप को उस Technology के बारे मे जानकारी Share कर रहा हु । जिसका आप उपयोग कर सकते है । 

 

One thought on “Panic Button ये Setting अपने फ़ोन में कर ले इमरजेंसी में काम आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!