Smart Phone या Laptop को Software Update करना क्यो जरूरी होता है ?
Table of Contents
ToggleUpdate Smart Phone आज कल लगभग सभी के घर मे Smart Phone या Laptop होगा ही , साथ मे हम कही किसी दोस्त से ज्यादा अपने Smart Phone या laptop से लगाव रहता है । किसी ने कहा जाता किसी चीज को खरीदने से ज्यादा उसका बचाव और चलना जरूरी होता है ।
यह बात तो बिलकुल सही है किसी चीज को चलाना या उसका बचाव करना कही खरीदने या फेंकने से ज्यादा कठिन होता है । इसी प्रकार अगर हम अपने Smart Phone या Laptop का ख्याल ना रखे तो वह कभी भी किसी वक्त खराब या कोई भी दिक्कत आ सकता है ।
Smart Phone को Software Update क्यो करे आइ ये जानते है ?
Smart Phone हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया है । तो उसका ख्याल करना भी उतना ही जरूरी है। Smart Phone अपडेट करना एक प्रकार का Security से मतलब है और दूसरा नये फ़ीचर से है ।
इसे भी पढ़े
Google AdSense से पैसा कैसे कमाया जाता है ?
Share Market से कैसे online पैसा कैसे कमाए?
Security करना मतलब Update करने से कैसे । जैसे हम किसी महत्वपूर्ण समान को अपने किसी विशेष रूम या लाकर मे रखते है क्यो की मेरे उस कीमती समान तक कोई आसानी से ना पहुँच सके । उसी प्रकार अगर अपने फोन कोई कीमती कहे तो कोई महत्वपूर्ण डाटा या डॉकयुमेंट रखे है तो उसे सुरक्षित रहना चाहिए ।
अगर मान लेते है कोई चोर Hacker हमारे Phone के डाटा को चोरी करना चाहता चाहता हो तो उसे Mobile Company द्वारा बनाए गए Security से गुजरना पड़ेगा उसके बाद ही शायद आपके डाटा को चुरा सके अगर वो डाटा को चुराने के लिए पहला step पता कर लिया है तो उसको 2 step खोलने के लिए भी कुछ काम करना पड़ेगा ।
उसके बाद ही आपके डाटा को चुरा सके । लेकिन इसी दौरान आपके Smart का Software update आया हो और आप अपने Phone को Update कर दे तो Hacker आप के डाटा को नही चुरा पाएगा क्योंकि वो आप के डाटा को चुराने के लिए मात्र 2 ही step गया था । उसको 1 या 2 step और जाना पड़ता ।
लेकिन उसके पहुचने से पहले ही आप ने phone को Software Update कर लिया इसका मतलब Smart Phone Company द्वारा Security या कोई भी Update आपके Phone मे Software Update हो गया होगा जिसके फलस्वरूप आपके फोन मे नये security Update हो गया होगा ,
अब hacker को आपके डाटा कहे तो डॉकयुमेंट चुराने के लिए शुरू से काम करना पड़ेगा । क्योंकि Security Update होने से सभी Security और मजबूत हो गए होगें । इस प्रकार अपने फोन को हमेशा Software Up to date रखते है तो आपका Phone Internet Use के दौरान सब कुछ ठीक रहेगा ।
इसे भी पढ़े
चोरी या खोये हुये अपने Smart Phone को कैसे खोजे ?
Smart Phone Update से और क्या-क्या होता है ? जाने –
Smart Phone Update से हमारे Phone मे नये फ़ीचर भी जुड़ते है । या हमारे मे फोन कोई Technical कोई भी Problem होती है उसे भी ठीक किया जाता है । कुछ Problem ऐसी होती या जिस किसी फ़ीचर का missing होता तो Customer care मे Call किया जाता है जो अपनी एक Request डाली जाती है ।
अगर यही Request Same फ़ीचर या problem का ज्यादा होता है तो उसे नये Software Update मे आ जाता है इस प्रकार अपने smart phone को Up to Date रखना जरूरी होता है ।
Smart phone Software Update करने के लिए अपने Setting मे जा कर About section मे देख सकते है । अलग अलग phone मे अलग जगह Software अपडेट का Option होता है हाँ लेकिन सभी smart phone मे होता है । हमे उम्मीद है आप को इस पोस्ट या article से कुछ नया सीखने को मिला होगा ।