Without-Indian-ATM-Card-Withdrawal-Money-Online

Without Indian ATM Card के विदेश में निकाले पैसा

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Without Indian ATM Card के विदेश में निकाले पैसा जाने हिंदी में

Without Indian ATM Card : आज हम ऐसी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहा है।  जिससे उन लोगो का लाभ होगा जो अपने भी Country से बाहर रहते हो।  लेकिन आज हम Indian Students को ले कर  बात करेंगे।  क्योंकि ज्यादातर Indian Student Abroad में उच्च शिक्षा के लिए जाते है।

जिसने उन उस देश में रहने के लिए इंडिया से पैसा आता है। जिसके बाद वो उस पैसे का उपयोग अपने जरूरत के अनुसार करते है।  लेकिन क्या हो जब आप के Indian ATM Card से उस देश में पैसा निकलना बंद हो जाये या किसी भी प्रकार का दिक्कत होने लगे।  तो आज इसी का समाधान के बारे में बात करने वाले है।

लेकिन आगे कुछ बताने से पहले ये बताना चाहता हु।  ऐसा समस्या कब आ स्की है जब आप अपने Indian ATM  Card से विदेश में पैसा ना निकाल पाए।  जब आप का Indian ATM Card Expire हो जाये। Card Block हो जाये या Card खो जाये या जिस Country में रहते हो वो card बैन हो गया हो।

मै ऐसा इस लिए बता रहे है ताकि आप इसके बारे में भी जान सके की किस किस प्रकार से समस्या आ सकती है। ऐसा ही एक समस्या रूस और यूक्रेन के बीच जब वार शुरू हुवा उसके कुछ दिनों बाद ही रूस में Visa और Master Card काम करना बंद हो गया। जिससे पैसा निकालने में  दिक्क्त होनें लगा।

तो कहा जाता है जब सभी दरवाज़े बंद हो जाता है तो दूसरा खुल जाता है। तो कुछ ऐसा ही हुवा ,तो चलिए अब आगे बात कर लेते है अब क्या और कैसा Without Indian ATM card से विदेश में पैसा निकाल सकते है।

Without Indian ATM Card Withdraw Money in Abroad
Without Indian ATM Card Withdraw Money in Abroad

ये सब कुछ अपने किये सफल प्रयास से बताएँगे। लेकिन इसके लिए कुछ ज़रुरी Document कहे तो Indian पहचान पत्र जैसे PAN Card तो अनिवार्य है इसके साथ ही अन्य ID जैसे Passport ,Driving License (DL ) इत्यादि।

इसके साथ आप जिस Country में रहते है वहा आपका Bank  में Account  होना चाहिए। जिसके जरिये आप उस देश में लेन देन करते हो। हम उम्मीद करता हु की जहा आप जिस देश में होंगे आपका वह  बैंक में Account होगा ही।

Russia में  Online Account Open करने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करे 

Tinkoff Account open online

Click Learn more after that

Tinkoff apply online
Tinkoff apply online

तो चलिए आप अब बात करते है ऐसा कैसे सम्भव होगा की Without Indian ATM Card के विदेश में पैसा निकाल सकते है।  इसके लिए आप को ऐसे APP को Install करना होगा। इसके साथ ही उस App पर अपना Account बनाना होगा जो बिल्कुल आसान है। जो आप सभी आसानी से कर पाएंगे।

इसके साथ ही आप को एक वीडियो का लिंक दे रहा हु जिसको देख कर आप अपना Account बना सकते है और कैसे पैसा निकालेंगे सब कुछ आप उस वीडियो में देख कर ,कर पाएंगे।

जब आपका उस App  पर Account बन जायेगा जिसके बाद आप उसके जरिये पैसे का लेन देन कर पाएंगे। मै जिस एप्प के बारे में बात कर रहा हु शायद आप में बहुत लोग जान रहे होंगे लेकिन उनका उपयोग करने का मकसद कुछ और हो। लेकिन हम इसका उपयोग सिर्फ अपने  समाधान के लिए करेंगे।

क्योंकि यह एक Crypto Trading App है इसके जरिये ही ऐसा करना सम्भव हो जायेगा। इसके साथ ही आप के पास UPI की सुविधा होनी चाहिये। इसका उपयोग कैसे करेंगे आप उपरोक्त दिए  वीडियो लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।

इसे भी पढ़े 

Online Money Transfer कैसे करे जाने सब कुछ हिंदी में 

Debit और Credit Card में क्या अंतर होता है जाने हिंदी में 

How Apply Credit Card in Russia free of Cost no Need CIBIL Score

इंडिया में Crypto में निवेश करना लीगल नहीं है क्योंकि Crypto में निवेश करने का कोई RBI का Guideline नहीं है। इस लिए आप इसमें इन्वेस्टमेंट ना करे। तो चलिए उस ऐप्प के  बता दे जिस App  के बारे में बात हो रही तो उस एप्प का नाम Binance है।

जो आप Google PLAY STORE से install कर सकते है और Click Hare पर क्लिक करके भी सीधे Play Store पर जा सकते। तो चलिए जानते  इसका उपयोग कैसे करना है।

तो सबसे पहले आप एप्प को डाउनलोड करके Install करे और उस पर अपना अकाउंट बनाये जब पूरी तरह से आपका अकाउंट बन जाये उसके आगे का प्रोसेस के बारे में बता रहा हु।

इस App में उस Mobile Number का उपयोग करे जिस ओर हमेश OTP मिल जाये। वो Mobile Number Indian या उस Country का हो  सकता है जिस कंट्री में रह ,रहे हो।

तो चलिए इसका उपयोग करने के बारे में बात करते है। जब आपका अकाउंट बन जाये तो आप उसके ओपन करे अगर आप स्मार्टफोन में उपयोग कर रहे हो तो आपको अपने Left UP Side Photo Icon पाए क्लिक करके Binance Lite को off कर दे। निचे फोटो को देखे।

Binance App

जिसके बाद Binance Pro मे change हो जायेगा जिससे आसानी से उपयोग हो पायेगा। इसके बाद Left UP Side Photo Icon पर दुबारा क्लिक करे जिसके बाद आप कुछ Option मिलेगा जहा Payment Methods पर क्लिक करना होगा निचे फोटो देखे।

Without Indian ATM Card

फिर Payment Methods पर क्लिक करने के बाद P2P Payment Methods पर क्लिक करे जिसके बाद आप Add a Payment Method पर क्लिक करे इसके बाद all Payment Methods पर क्लिक करे और उस बैंक को सेलेक्ट करे जिसमे आपका अकाउंट (Abroad ) हो।

Payment
Payment

इसके बाद आप 1st Screen पर आ जाये जहा आप को P2P Trading Option मिलेगा (नीचे फोटो देखे ) इस पर क्लिक करे  एक नया पेज ओपन होगा जहा आप को सबसे  ऊपर में  P2P और Right Side में Currency Select का ऑप्शन  जहा आप को INR पर क्लिक करना है।

34

इसके बाद Payment Method  क्लिक करे और वह UPI सेलेक्ट करे इसके बाद Buy पर पर क्लिक करे इसके बाद USDT उसके बाद Amount पर क्लिक करे और उतना ही अमाउंट भरे जितना आप निकालना चाहते चाहते है  Amount भरने के बाद Confirm पर क्लिक करे और जो सबसे कम रेट का हो उसे Buy पर क्लिक करे।

इसके बाद  इंटरफ़ेस शो होगा जहा फिर फिर से उतना Amount भरे जितना पहले भरे थे जिसके बाद Buy with 0 Fee पर क्लिक करे। जिसके बाद Make Payment करे जहा आप को उस Seller का UPI id मिलेगा।

Without Indian ATM Card

जिस पर आप को अपने किसी भी UPI app से Payment करे लेकिन एक बात का जरूर ध्यान से दे उस व्यक्ति का नाम उसके UPI id दिए गए bank Name से मैच कर रहा हो। अगर नाम मैच ना करे उस दशा में उसे पेमेंट ना करे करे और उस ट्रेड  Cancel  कर दे।

ऐसे ही आप दुबारा करे जहा कोई और सेलर मिलेगा उसके साथ ट्रेड करे लेकिन वह भी नाम को मैच जरूर करे।  जब आप ट्रेड कम्पलीट कर लगे मतलब आप USDT Buy कर लेगे। जिसके बाद आप को इसे सेल करना है।

फिर  आप को P2P Trading  पर जाना है जिसके बाद सबसे ऊपर INR के जगह पर उस Currency को चुने जिसमे आपको पैसा चाहिए। उस करेंसी को सेलेक्ट करे फिर सेल पर क्लिक करे  फिर Payment Method पर क्लिक करे और अपने उस country में जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक को सेलेक्ट करे।

Without Indian ATM Card

फिर उतना ही अमाउंट को भरे जितना आपको निकालना है उसके बाद सेल पर क्लिक करे जिसके बाद Enter Quantity box में उतना USDT भरे जितना आप के पास हो। कितना आप के पास USDT है वो Enter Quantity box के नीचे शो हो रहा होगा।

फिर इसके बाद इसके नीचे अपने बैंक अकाउंट को  सेलेक्ट पर क्लिक करे और अपने अकाउंट को सेलेक्ट करे  जिसके बाद Sell with 0 Fee पर क्लिक करे जिसके बाद आप उस Byer के पैसा Send करने तक Wait करे।

1st video

जब आप को Payment मिल जाये तो उसे Confirm कर दे।  इतना करते ही आपका INR को उस देश के Currency में बदल जायेगा जी देश के Currency में  आप सेल किये है।  अब वो पैसा आप के उस अकाउंट में है जिस देश में है।  तो अब आप आसानी से उस पैसा उपयोग उस देश में कर सकते है।

इसको अच्छे से समझने के लिए वीडियो को जरूर देखे।

2nd video

किसी भी प्रकार के समस्या हो रही हो तो आप कमेंट कर सकते है।

 

नोट : Binance अपना कारोबार रूस से commex.com को बेच रहा है।  लेकिन इसमें कोई घबराने की बात नहीं है आप binance से अपना USDT आसानी से वहा माइग्रेट कर सकते है।  यह Russian लोगो के लिए है। इंडियन के लिए कोई दुविधा की बात नहीं है। क्योकि जो इंडियन है वो इंडिया के id का उपयोग करके अपना अकाउंट बनाये है।

Disclaimer : यह एक ट्रेडिंग एप्प मै ये सभी बाते अपने अनुभव के आधार पर बताया हु। जो बिल्कुल सही है। लेकिन इसमें किसी भी जोखिम के लिए Digital India Help in Hindi जिम्मेदार नहीं होगा।

Note : Binance Russia में अपनी सभी सेवाएं बंद कर दिया है। तो अब आप इसके जरिये पैसा नहीं निकाल सकते है।  इसके लिए दूसरा रास्ता है। इसके बारे जानने के लिए मरे YouTube चैनल या हमे Mail कर सकते है।

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

iPad 2nd Generation Pencil

Recent Post

iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max: Features Overview
Apply Credit Card in Russia Without CIBIL Score
अब रूस में ले सकते है Credit Card ,रुसी नागरिक होना ज़रुरी नहीं
Android to iOS file transfer Easy way
Android to iOS file transfer करे चुटकियो में
Secure VPN Download for Free Android , iOS and Windows
Secure VPN Download for Free: Android , iOS and Windows
Computer Shortcut Keywords
Master Computer Shortcut Keywords: Boost Your Productivity
Scroll to Top