Indus Appstore India Ka Appstore

Play Store से नहीं अब Indus App Store से भी Download कर सकते है app

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Play Store से नहीं अब Indus App Store से भी Download कर सकते है Android App..

Indus App Store : आज कल सभी के पास Android Smartphone है , इस Smartphone को  Useful और User Friendly के साथ अन्य ऐसी सुविधा जो आप अपने Smartphone पर  किसी न किसी App का उपयोग करके उस Service का उपयोग करते है।

लेकिन जब आप Smartphone खरीदते है उस समय आप के phone में पहले से ही बहुत सारे Application Install होते है।  लेकिन जब आप को किसी अन्य App को Download करके Install करने की बात आती है तो , सबसे पहले Android User को Google Play Store का नाम पहले ही आता है।

और आये ही ना क्यों ? क्योकि ये Play Store आप के फ़ोन में पहले से Pre-Install होता है।  जहा से अपना पसंदीदा App Install करके उसका उपयोग करते है। लेकिन ये तो वैसी ही बात हो गयी जबजस्ती करना ,की आप को यही से Install करना है , इसको एक शब्दों में Monopoly कह सकते है।

लेकिन अब यह Monopoly  नहीं चलने वाली।  हाल ही में Indian Developers के लिए Phone Pe ने Google Play Store जैसा ही App Store Launchpad को Launch कर दिया है। जिससे Google Play Store से निर्भरता खत्म हो जाएगी।

Indus App Store Web View
Indus App Store Web View

यहां से App Developers अपने  App को Publish कर सकते है। और User यहां से Download करके इसका उपयोग आसानी से कर सकते है।  लेकिन इसके लिए आप को सबसे पहले Phone Pe App ya Indus App Store  के official website से Indus App Store को Download करके  Install करना होगा।

जिसके बाद आप किसी भी App को Indus App Store से Download कर सकते है।  नीचे दिए Indus App Store से Indus App Store के official Website पर Redirect हो जायेगे।

Indus App Store Direct Link 

अगर Laptop या PC से इस लिंक को Open करेंगे तो आप को Smartphone से QR Code को Scan करके डाउनलोड कर सकते है। लेकिन जब आप इस लिंक को फ़ोन पर Open करेंगे तो आप को Download Indus Appstore का Button मिलेगा।  जहाँ से आप Download कर सकते है।

 

Indus Appstore India Ka Appstore
Indus Appstore India Ka Appstore

For App Developers :

अगर आप App Developer है तो ये आप के लिए भी इससे ज्यादा लाभ होने वाला है।  जहाँ आप Google Play Store पर Developer Account  Open करने के minimum 25 $ का चार्ज देना होता है।  जिसके बाद आप  App को Play Store पर Publish कर सकते है।

Indus App store for developers
Indus App store for developers

Also Read this Article 

Google Chrome पर Safe Browsing के लिए यहां पढ़े 

बिना किसी Coding Knowledge के Website कैसे बनाये ? 

लेकिन यहां आप को ऐसी को चार्ज नहीं देना है यहां आप Free में Developer Account बना सकते है और अपना App यहां से User के लिए Launch कर सकते है।  और यहां App को Indus Appstore पर Publish करना बिल्कुल आसान है।

 

 

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

iPad 2nd Generation Pencil

Recent Post

Chat GPT
Chat GPT का उपयोग बिना VPN के कैसे करे ?
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max: Features Overview
Apply Credit Card in Russia Without CIBIL Score
अब रूस में ले सकते है Credit Card ,रुसी नागरिक होना ज़रुरी नहीं
Android to iOS file transfer Easy way
Android to iOS file transfer करे चुटकियो में
Secure VPN Download for Free Android , iOS and Windows
Secure VPN Download for Free: Android , iOS and Windows
Scroll to Top