NEFT Kya Hota hai

Online Money Transfer कैसे करे जाने पूरा तरीका

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Online Money Transfer कैसे करे जाने पूरा तरीका

Online Money Transfer कैसे करे जाने पूरा तरीका जानेंगे इसके पहले कुछ और जान ले – RBI यानि भारतीय रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया सभी भारतीय बैंक का एक मुख्य मालिक है यानि मेन संस्था जिसके अनु पालन मे ये सभी बैंक काम करते है

RBI के सभी नियमों का पालन करना पड़ता है उसके बाद ही बैंक अपने तरीके से काम करते है । RBI द्वारा लगाया गया NEFT और RGTS चार्ज ऑनलाइन मनी  ट्रान्सफर के दौरान बैंक द्वरा के निर्धारित राशि आपके अकाउंट से कट जाते थे

जब आप कोई NEFT या RGTS करते थे । अब इस प्रकार के मनी ट्रान्सफर के अब कोई शुल्क नही देना पड़ेगा । RBI सभी भारतीय बैंक को निर्देशित केआर दिया है । RBI का मानना है की डिजिटल लेन -देन को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया है ।

आइ ये जानते है कुछ ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर के बारे मे

  • Internet Banking मे मिलने वाला सुविधा

Internet Banking एक प्रकार का मनी ट्रान्सफर करने का साधन है जिसके माध्यम से online Money Transfer कर सकते है । Internet Banking के अंदर ही NEFT और RGTS का option   मिलता है । ये दोनों माध्यम से Money Transfer करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का होना जरूरी है ।

आइ ये जानते है क्या होता है NEFT ?

NEFT एक प्रकार का online Money Transfer System है । NEFT का मतलब होता है ,नेशनल इलेक्ट्रानिक फ़ंड ट्रान्सफर । NEFT के माध्यम से आप किसी भी बैंक के किसी भी शाखा मे Money Transfer कर सकते है

NEFT के माध्यम से कितना भी  रुपए का लेन -देन कर सकते है। NEFT के माध्यम से Money ट्रान्सफर मे कुछ समय लग सकता है । लेकिन आप जिस बैंक से उसी बैंक के किसी अन्य शाखा या उसी शाखा मे भेज रहे तो कुछ ही सेकंड मे आपका पैसा सफलता पूर्वक ट्रान्सफर हो जाएगा । (27 x 7 Transfer)

आइ ये जानते है क्या होता है RGTS ?

RGTS भी एक प्रकार का Online Money Transfer System ही होता है । RGTS का मतलब होता है ,रियल टाइम ग्रास सेटेलमेंट सिस्टम । RGTS के माध्यम से आप किसी भी बैंक के किसी भी शाखा मे Money Transfer कर सकते है।

RGTS के माध्यम से बिना किसी Upper Limit के  Money Transfer कर सकते है । RGTS के माध्यम से पैसा transfer करने मे कोई ज्यादा समय नही लगता पर कुछ सेकंड लग सकते है । RGTS का time अब 7 बजे सुबह से शुरु होगा और शाम 6 बजे तक कर सकते है । (न्यू अपडेट 21 अगस्त)

अब जानते है क्या होता है IMPS ?

IMPS भी एक प्रकार का online Money Transfer System है जिसके माध्यम से 24×7 Instant Transfer कर सकते है IMPS का मतलब होता है । इमिडियट पेमेंट सर्विस । IMPS द्वारा पैसा बैंक के holiday मे भी किया जा सकता है । इसके माध्यम से कम से कम और upto 2 लाख तक तुरंत टट्रान्सफर कर सकते है ।

इसका उपयोग जादा wallets मे इम्प्लीमेंट होता है या उपयोग क्या जता है । यह सर्विस मोस्टली online ही है IMPS सर्विस नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने ऑफर किया है ।

IMPS use करने के लिए IFSC और MMID का माध्यम चुन सकते है । इसके लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक मे रजिस्टर करना पड़ेगा ।

Also Read this Article 

Debit and Credit card मे क्या अंतर होता है जाने ?

  • Mobile Banking यह भी एक प्रकार का online ही system है

Mobile Banking का मतलब है आप अपने account को online ही  मोबाइल के माध्यम से एक्सेस कर सकते है । इसमे भी इसी प्रकार के सुविधा होती है ।

मोबाइल बैंकिंग का उपयोग बैंक द्वारा लॉंच app का भी उपयोग कर के कर सकते है । UPI और VPA क्या होता है UPI आज के दौर यानि डिजिटल को बढ़ावा और online लेन -देन के दौर मे सबसे आसान तरीका UPI है।

जिसके माध्यम से आप रियल टाइम पैसा किसी के अकाउंट मे भेज सकते है UPI का मतलब होता है Unified Payment Interface का उपयोग वालेट मे ज्यादा उपयोग हो रहा है । इसका उपयोग करने के लिए आप के पास बैंक अकाउंट इसके साथ ही ATM कार्ड होना चाहिए।

UPI से 24 घंटे के अंदर अधिकतम 1 लाख तक भेजा जा सकता है।

क्योंकि UPI बनाते समय आप से ATM का last 6 अंक और एक्सपीरी डेट माँगा जाता है अगर ATM नही है तो आप UPI का उपयोग नही कर पाएगे इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर भी आपके बैंक खाते से लिंक होना

या रैजिस्टर्ड होना जरूरी है । UPI Addres के मध्यम से किसी के अकाउंट से पैसा का लेन-देन भी कर सकते है ।

भेजने वाले को अपना UPI address दे कर अपने अकाउंट मे पैसा ले सकते है । VPA एक प्रकार का UPI Address जैसा हि है VPA का मतलब है Virtual Payment Address  इसका उपयोग

हम online Payment देने के लिए कर सकते है Payment के दौरान कही VPA  का माग कर रहा हो तो वहा UPI Address डाल कर Payment कर सकते है ।

Note/Warning: UPI या VPA का उपयोग करते है तो एक बात का ध्यान जरूर दे । अगर आप किसी को UPI address कीसी को देते है तो इस बात का ध्यान रहे की जब वह व्यक्ति आपके UPI के माध्यम से पैसा भेजता है तो आपके द्वरा उसे किया जा रहा APP पर कोए Notification लाइक पापप जैसा कुछ नही आयेगा ,

आपको एक SMS मिल जाएगा की आप के अकाउंट मे पैसा क्रेडिट हो गया ।  लेकिन मुख्य बात यह है की जब कोई आपके UPI या VPA का उपयोग Online Payment(Merchant) के लिए उपयोग करेगा तो आप के पास और वर्तमान मे उपयोग कर रहे

UPI app या वालेट पर एक पापप आएगा अगर आप उस पर click कर दिये तो उसके द्वारा भरा गया amount आप के अकाउंट से कट जाएगा ,अगर पापप नही आता है तो

आप के Registered मोबाइल नंबर पर एक SMS आयेगा अगर उस पर क्लिक करके Pay करते है तो समझ लीजिए आपके अकाउंट यानी UPI के माध्यम से पेमेंट कर रहा है । तो आप इस तरह के फ्राड से बच जाएगे । अपना Registered मोबाइल नंबर शेयर करने से बचे और अंजान लोग को ना बताए ।

Mani App क्या है ?

आज कल हम सभी के पास कुछ न कुछ नगद  के रूप मे नोट होता ही है । लेकिन क्या आप जानते है वो नकली है असली । अगर जानते है या आप असली या नकली का पहचान आसानी से कर लेते है तो ठीक है।

लेकिन अगर नही कर पाते है तो RBI ने एक App लाँच किया है जिसका उपयोग कर आसानी से नकली और असली का पता कर सकते है । नीचे दिये लिंक से या Play store से Download कर सकते है । इसका पूरा नाम MANI (Mobile Aided Note Identifier) है ।

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

iPad 2nd Generation Pencil

Recent Post

Apply Credit Card in Russia Without CIBIL Score
अब रूस में ले सकते है Credit Card ,रुसी नागरिक होना ज़रुरी नहीं
Android to iOS file transfer Easy way
Android to iOS file transfer करे चुटकियो में
Secure VPN Download for Free Android , iOS and Windows
Secure VPN Download for Free: Android , iOS and Windows
Computer Shortcut Keywords
Master Computer Shortcut Keywords: Boost Your Productivity
DigiYatra App
DigiYatra, Airport पर लाइन में लगने का झंझट खत्म
Scroll to Top