Royalty free images Vs Copyright free images Download
Royalty free images-क्या होता है ? और Copyright free images क्या होता है? साथ मे क्या आप अपने website Blog या YouTube पर इसका उपयोग कर सकते है ।
Table of Contents
Toggleतो चलिये सबसे पहले ये जान लेते है Copyright Images और Royalty Images क्या होता है ?हम सभी जानते है आज के समय मे सब लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन platform पर आ रहे है और अपना प्रदर्शन के अनुशार पैसा भी कमा रहे है ।
तो सब लोग अपने अपने कार्य क्षेत्र मे महान या अनुभवी होते है जिसके बारे मे उनको ज्यादा ज्ञान होता है उसी के आधार पर वो पैसा कमाते है । तो इसका सीधा सा मतलब है जो भी ऑनलाइन platform पर आयेगा । उसको अपने समान के बदले किसी न किसी रूप मे पैसा चाहिए ही ।
Royalty free images
Royalty free images की बात करे इसका मतलब की इनका Image हम बिना पैसे दिये ही अपने website या Blog पर use कर सकते है हो सकता है इनका Attribution मे कुछ देना हो लेकिन आप इसे use कर सकते है ।
इसके साथ ही अगर आप royalty Free images को modified कर दे तो बेहतर होगा । और किसी भी प्रकार का डर नही रहेगा । और आप अपने वैबसाइट या ब्लॉग पर use कर सकते है ।
Royalty free images की तो बात कर लिए लेकिन Royalty images क्या होता है ? तो इसके बारे मे बात करे
तो इसका मतलब ये हुआ अगर कोई भी image आप को पसंद आ गया और आप उसे केवल एक बार उसकी कीमत दे कर आप उसे खरीद सकते है । और उसका उपयोग आजीवन अपने Blog या website पर कर सकते है ।
Copyright free images
Copyright free images की बात करे तो इसका मतलब ये होता है किसी दूसरे का image आप बिना किसी के अनुमति के भी अपने Blog website या YouTube पर कर सके जिस पर कोई Copyright ना आए ।
Copyright image की बात करे तो इसका मतलब किसी दूसरे का Image आप बिना उसके अनुमति का उपयोग कर दे तो वो आप को copyright का claim कर सकता है ।
इसका मतलब ये हुआ की बिना किसी के अनुमति बिना किसी दूसरे का समान का उपयोग कर गलत है । अगर आप Copyright image का उपयोग करते है तो आपके website या blog को copyright लग जाएगा ।
अगर आप Copyright Free और Royalty free images का उपयोग करना ही है तो आप
उसे modified करके use करे तो सबसे बेहतर होगा । और आप आसानी से ऐसा कर सकते है । आप Google से भी ऐसे image download कर सकते है जिसके Modified कर के उपयोग कर सकते है ।
Modified क्या होता है ?
Modified क्या होता है इसके बारे मे बात करे तो इसका मतलब की कोई भी image को अपने मन पसंद उसमे परिवर्तन किया हो । जिससे वो इमेज आप के पहले किसी और के पास ना हो ।
इसे भी पढे
बिना किस कोडिंग के WordPress पर वैबसाइट कैसे बनाए जानें step या step हिन्दी मे