WiFi Calling क्या है ? अपने Smart Phone मे कैसे शुरू करे
WiFi Calling क्या है आज इस आर्टिक्ल के माध्यम से आप को इसके बारे पूरी जानकारी देने वाला हु । जिसके बाद आप आसानी से अपने Smart Phone से बिलकुल मुफ्त मे बात कर सकते है । हा लेकिन कुछ कंडिशन है जिसके बारे मे हम आगे इस आर्टिक्ल मे बताएगे । कंडिशन कोई कठिन नही है । ना ही कुछ ऐसा है जिसको आप Follow ना कर सको ।
Table of Contents
ToggleWhat is WiFi Calling ? वाईफाई कॉलिंग क्या है ?
आइये जानते है WiFi Calling क्या है? सबसे पहले आप को बता दे WiFi के जरिए आप किसी भी Smart Phone बिना Network के भी बात कर सकते है और इसके लिए आप को कोई अतिरिक्त चार्ज नही देना होगा । मुख्य बात यह है आप के वाईफाई कॉलिंग के द्वरा Internet से Call कर पाएगे । इसमे Network की कोई जरूरत नही है ।
How Use ? वाईफाई कॉलिंग को कैसे Use करे ?
वाईफाई कॉलिंग का उपयोग करने के सबसे पहले आप के फोन मे WiFi Calling का सुविधा होना जरूरी है । साथ मे जिसके पास आप वाईफाई कॉलिंग करना चाहते है उनके फोन मे भी ये सुविधा होनी चाहिए । नही तो आप वाईफाई कॉलिंग का लाभ नही ले पाएगे ।
इसको Use करने के लिए आप के पास WiFi का Connection होना चाहिए । जिसे आप smart phone वाईफाई से कनैक्ट हो । अगर आप के पास वाईफाई का connection नही है तो आप दूसरे Smart Phone का Host spot on कर के जॉइन कर सकते है फिर आप इसका लाभ ले सकते है ।
Also Read This Post
Panic Button क्या है Emergency मैसेज 1 क्लिक मे कैसे करे जाने
Aadhar Card कैसे Download करे mAadhar New Version क्या है ?
How WiFi Calling Set my Smart Phone
वाईफाई कॉलिंग का सेटटिंग अपने स्मार्ट फोन मे आसानी से कर सकते है । इसके लिए सबसे आप के फोन वाईफाई कॉलिंग का फीचर है तो बेसक आप इसका सेटटिंग कर सकते है ।
तो आइये जानते है कैसे जाने मेरे Smart Phone मे ये सुविधा है या नही तो आप अपने setting menu मे जाए और सेर्च करने का ऑप्शन हहों तो सर्च करे WiFi Calling । अगर ये सेटिंग होगा तो जरूर शो हो जाएगा । सेर्च का ऑप्शन नही है तो आप डाटा Connection setting मे देख सकते है ।
इसके बाद भी आप को ये सुविधा नही मिल रहा तो आप अपने Smart Phone Company मे call कर के कस्टमर केयर से पूछ सकते है। अगर ये सुविधा आप के फोन मे है तो आप इसका सेटटिंग कर सकते है ।
Setting Samsung On Nxt WiFi Calling
- Go on Setting
- connection setting
- WiFi calling
- Of को On करे
इसका setting shot cot Panel से कर सकते है । Main Screen से Drop Down से आप को वहा पर भी वाईफाई कॉलिंग का setting मिल जाएगा । नीचे फोटो देखे ……
Note: लेकिन यह सुविधा तभी मिलेगा जब आपका Operator आप को वाईफाई कॉलिंग करने का सुविधा देता है अभी तक इसका शुरुवाट Airtel ने कर दिया है लेकिन अभी पूरे देश मे ये सुविधा नही मिल रहा ।
इसी प्रकार Jio ने भी Jio वाईफाई कॉलिंग का Testing कुछ बड़े शहरों मे हो रहा । सब कुछ सही रहा तो ये सुविधा सबको मिलना शुरू हो जाएगा । जिसके बाद आप वाईफाई कॉलिंग का मजा ले सकते है ।
Jio Wi-Fi Calling कैसे शुरू करे
Jio वाईफाई कॉलिंग की सर्विस पूरे भारत मे शुरू हो चुका है । अब आप आसानी से अपने वाईफाई Calling Supported Smart phone से किसी भी वाईफाई कॉलिंग Supported फोन पर फ्री मे कॉल कर सकते है ।
लेकिन ये जरूरी बात आप के पास वाईफाई या host spot से अपने मोबाइल को wifi से Connect करना होगा । जिसके बाद आप आसानी पूरे 1 महीने मे 900 मिनट तक बात कर सकते है ।
अपने स्मार्ट मे कैसे इसको सेटटिंग करे उसके लिए आप नीचे दिये विडियो को देख सकते है ।
जब आप के स्मार्ट फोन मे वाईफाई कॉलिंग active हो जाएगा तो आपके स्मार्ट फोन मे नीचे दिये फोटो को देखे ।
अगर आप के फोन मे ये दोनों सिम्बल दिख रहा इसका मतलब आप वाईफाई कॉलिंग कर सकते है।
इसे share ज़रूर करे ।